तैमूर खान की इस हरकत से करीना कपूर को आया गुस्सा, वीडियो जमकर वायरल
- करीना कपूर खान का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह गुस्से से लाल होती नजर आईं.
हाल ही में बड़े भैया बने तैमूर अली खान ने ऐसा किया जिसे देखकर करीना कपूर को गुस्सा आ गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. करीना हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें करीना बड़े बेटे पर गुस्सा करती दिखाईं दी. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर का 16वां जन्मदिन मनाने के लिए उनके घर पहुंचीं. इस दौरान तैमूर और उनकी मम्मी बबीता भी उनके साथ थीं, गाड़ी से करीना के उतने के बाद वहां खड़े पैपराजी को पोज देती हैं, लेकिन तभी गाड़ी से तैमूर निकलते हैं और चिल्लाकर तुरंत अंदर भागने लगते हैं. तैमूर भागते ही गाड़ी से चोट लग गई ये देखते ही स्टाफ के लोग और करीना ने तुरंत तैूमर को पकड़ा और अंदर लेकर गए.
फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ नजर आएंगी कृति सेनन, निभाएंगी सीता की भूमिका
तैमूर की इस हरकत पर करीना काफी नाराज दिखीं. हालांकि करीना फिर तैमूर को अंदर भेज देती हैं और खुद पैपराजी की तरफ देखते हुए और इसारा करते हुए चली गईं. ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. करीना इस वीडियो में काफी सुंदर लग रही है उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया है.
अन्य खबरें
फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ नजर आएंगी कृति सेनन, निभाएंगी सीता की भूमिका
जब बीच आंगन में तीन-तीन भौजाई के बीच फंसे खेसारी लाल यादव, सुनें दिलचस्प कहानी
जाह्नवी कपूर ने रूही की प्रमोशन के बाद कार में बदले कपड़े, फोटो वायरल
चेहरे के टीजर में दिखा अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी का जबरदस्त अंदाज