मां बनने के बाद करीना कपूर ने शेयर की पहली सेल्फी, बोलीं- फैंस को किया मिस

मां बनने के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है. करीना ने 21 फरवरी को दूसरे बच्चे को जन्म दिया. अब हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत सेल्फी पोस्ट कर करीना ने फैंस को सरप्राइज किया. करीना ने एक सन किस्ड सेल्फी पोस्ट की है जिसमें वो अपने पुराने स्टाइल में कैमरे में पाउट करती नजर आ रही हैं. करीना हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं.
सेल्फी में करीना ने खुद को मुंबई की गर्मी से बचाने के लिए हैट और सनग्लासेज पहने हुए हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि करीना ने यह तस्वीर अपने घर के टेरेस पर ली है. करीना डिलीवरी के कुछ दिन पहले ही इस घर में शिफ्ट हुई थीं.
तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा- “ओह हैलो दीयर, आप सभी को मिस किया”. करीना ने अभी तक अपने न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर शेयर नहीं की है. हालांकि खबर है कि सैफ और करीना दोनों ही मीडिया से दूसरे बेबी को रू-ब-रू कराने के लिए खास प्लानिंग कर रहे हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक करीना इस बार खुद बेबी का परिचय कराएंगी क्योंकि वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और फैन्स, मीडिया और परिवार सभी उन्हें वहां फॉलो कर रहे हैं. करीना ऐसा कब करेंगी इस बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है.
बेबी के आने के बाद सैफ ने एक स्टेटमेंट देकर सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया किया था. सैफ ने कहा था – ‘ब्लेस्ड विध बेबी बॉय. मां और बच्चे दोनों सेफ और स्वस्थ हैं. आपके प्यार और स्पोर्ट का शुक्रिया. सूत्रों का कहना है कि सैफ बेबी को लेकर हर तरह की सावधानी बरतना चाहते हैं। कोविड-19 के चलते कपल ने यह निर्णय लिया है’.
अन्य खबरें
नेहा कक्कड़ और गुरु रंधावा की दिखेगी केमेस्ट्री, और प्यार करना है का टीजर रिलीज
शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ नजर आईं सपना चौधरी, देखें फोटो
बेटे आरव संग मस्ती करते नजर आए रोहित रेड्डी, फैंस बोले Mumma’s Boy
आलिया भट्ट ने खोला खुद का प्रोडक्शन हाउस, प्रोड्यूसर बनने की पूरी तैयारी