करीना कपूर खान ने शेयर की ट्रेडिशनल केरल व्यंजन की तस्वीर, लिखा- My Favourite

करीना कपूर खान अपनी ऑनस्क्रीन परफार्मेंस के लिए तो फेमस हैं ही इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर करीना की सेल्फी खूब वायरल होती हैं. अगर आप करीना का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करेंगे तो आपको उनकी एक से एक खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी. इसके अलावा एक और चीज है जिसका अंदाजा आप उनकी इंस्टा फीड को देखकर लगा सकते हैं. बेबो खाने-पीने की भी काफी शौकीन हैं और अलग-अलग तरह के कूजीन ट्राई करना पसंद करती हैं.
हाल ही में करीना ने अपने फैंस के साथ अपना फेवरेट मील शेयर किया. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में केले के पत्ते पर सजी केरला स्टाइल डिश की तस्वीर शेयर की. फोटो में केले के पत्ते पर रेड चावल और सांभर रखा है. साथ ही कोने पर अवियाल रखा नजर आ रहा है.

बेबो की होम शेफ मरीना बालाकृष्णन ने ये स्वादिष्ट भोजन तैयार किया था. मरीना केरल के व्यंजनों को बनाने में एक्सपर्ट हैं. फोटो को इंस्टा. स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मेरा पसंदीदा खाना.’ साथ ही उन्होंने एक इमोजी भी शेयर किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार होमी अदजानिया द्वारा डॉयरेक्ट की गई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. यह फिल्म 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल थी. अंग्रेजी मीडियम में करीना के अलावा इरफान खान, राधिका मदान, दीपक डोबरीयाल और डिंपल कपाड़िया भी नजर आई थीं.
वहीं करीना की लाल सिंह चढ्ढा रिलीज के इंतजार में है. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी नजर आएंगे. फिल्म 1994 में आई फॉरेस्ट गंप की एडैप्शन है.
अन्य खबरें
टीना दत्ता का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें फोटो
'खरिहानी में' गाने में दिखी पूनम दुबे और यश कुमार की रोमांटिक केमिस्ट्री, देखें
अंजना सिंह के इस वीडियो में है अब तक का सबसे खूबसूरत लम्हा, देख कर मन बोलेगा-Wow
प्रियंका चोपड़ा की दिलकश फोटो को देख आपको भी लगेगा 440 वॉल्ट का झटका