करीना कपूर की पार्टी में मलाइका-अमृता ने खींचा ध्यान, देखिए शानदार PICS
_1624095173884_1624095181880.jpg)
करीना कपूर खान ने अपने दोस्तों के साथ एक छोटी सी पार्टी रखी जहां उनकी गर्ल गैंग नजर आईं। करीना कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ तस्वीर शेयर की तो वहीं अमृता अरोड़ा ने भी बेबो के साथ फोटो शेयर कर पार्टी के बारे में बताया। अमृता ने कहा कि हम लोग 2 महीनो के बाद मिल पाए। तीनों काफी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं और लोगों को ये अंदाज काफी पसंद आया है।
कोरोना के चलते करीना कपूर घर से बाहर नहीं निकली। वह अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर ही समय बिताती नजर आईं। अब करीना ने छोटी सी पार्टी अपने दोस्तों के लिए रखी। जहां अर्जुन कपूर ने दस्तक दी। गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा लिए अर्जुन कपूर यहां पहुंचे। अक्सर ये लवबर्ड साथ में नजर आते हैं। दर्शकों के लिए हमेशा ही ये कपल चर्चा में रहता है।
इन तस्वीरों में मलाइका शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं तो वहीं करीना ने ट्राउजर व टॉप कैरी किया है। इस बार करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर नजर नहीं आईं। वरना हर बार करिश्मा भी इन सबमें दिखती हैं। बात करें करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म की तो वह आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। लाल सिंह चड्ढा के लिए अपने हिस्से की शूटिंग भी वह पूरी कर चुकी हैं।
अन्य खबरें
मधु शर्मा के स्माइल के कायल हुए फैन्स, कहा- इस स्माइल के लिए जान भी दे दें
'ऐ दिल है मुश्किल' गाने पर तृषाकर मधु ने शेयर किया वीडियो, फैंस बोले- दमदार
Yoga Day के लिए ऐसी है अंकिता लोखंडे की तैयारी, वीडियो से फैंस को किया मोटिवेट
अक्षरा सिंह को किसी से हो गई है मोहब्बत, वीडियो शेयर कर कही ये बात