मम्मी करीना के लिए शेफ बने तैमूर अली खान बनाई स्पेशल कुकीज

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 9:42 PM IST
करीना ने अपने बड़े बेटे यानी तैमूर की एक बहुत ही क्यूट तस्वीर शेयर की है. तस्वीर का कैप्शन है- ‘माई मेन इन फ्रेम’. तस्वीर में तैमूर ने मां करीना के लिए कूकीज बनाई हैं जो ये भी दर्शाती है कि उनकी फैमिली में अब चार लोग हो गए हैं.
मम्मी करीना के लिए शेफ बने तैमूर अली खान बनाई स्पेशल कुकीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में 21 फरवरी को मां बनी हैं. करीना ने दूसरी बार भी एक बेटे को जन्म दिया है. ऐसे मौके पर करीना अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर पर और बड़े बेटे तैमूर के साथ बिता रही हैं. करीना ने अभी तक अपने दूसरे बेटे का नाम रिवील नहीं किया है, हालांकि छोटे नवाब की एक प्यारी सी झलक उन्होंने वीमेंस डे के मौके पर दिखाई थी. करीना ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वो तैमूर के भाई को गोद में लिए हुई थीं. 

हाल ही में करीना ने अपने बड़े बेटे यानी तैमूर की एक बहुत ही क्यूट तस्वीर शेयर की है. तस्वीर का कैप्शन है- ‘माई मेन इन फ्रेम’. तस्वीर में तैमूर ने मां करीना के लिए कूकीज बनाई हैं जो ये भी दर्शाती है कि उनकी फैमिली में अब चार लोग हो गए हैं.

 

पहली तस्वीर में तैमूर के हाथ में बेकिंग ट्रे है जिसमें कूकीज रखी हुई हैं. तैमूर ने वाइट कलर का कुर्ता पैजामा पहन रखा है और काफी क्यूट लग रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में कुकीज को और करीब से देखा जा सकता है. तैमूर की कूकीज का शेप उनके परिवार के सदस्यों रूप है. इसमें सबसे छोटी कुकी तैमूर ने अपने बेबी ब्रदर के लिए बनाई है.

करीना की इस तस्वीर पर कई सितारों के साथ-साथ तमाम फैन्स भी कॉमेंट कर रहे हैं. सैफ की बहन सबा पटौदी ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा- ‘माशा अल्लाह. लव यू ऑल’. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने तैमूर की तारीफ करते हुए दिल के कई इमोजी शेयर किया है. 

सुजैन खान की तरह उनकी बहन फराह खान भी हुईं पति डीजे शकील अलग, बोलीं- ‘अब हम कपल नहीं’

अन्य खबरें