फिल्म में करीना कपूर के सीता के रोल पर भड़के लोग, ट्रेंड हुआ #BoycottKareenaKhan
- एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही महेश बाबू के साथ फिल्म रामायण में नजर आएंगी. फिल्म रामायण में वह सीता के किरदार में नजर आएंगी. जिसके बाद से ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड कर रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस जल्द ही महेश बाबू के साथ फिल्म रामायण में नजर आएंगी. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना कपूर सीता मां के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए करीना कपूर ने 12 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं. करीना कपूर के सीता के किरदार के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. सीता बनने से पहले की करीना कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है.
ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने करीना कपूर के सीता बनने पर ऐतराज जताया है. वहीं सीता के रोल के लिए करीना कपूर का फीस बढ़ाना भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि करीना पर्दे पर सीता माता का रोल डिजर्व नहीं करती है. वहीं ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि करीना कपूर को सीता नहीं शुर्पणखा का रोल दो.
RT if you also think Kareena Khan with the "Shurpanakha" Role than "Mata Sita"#BoycottKareenaKhan ❎ pic.twitter.com/hDpGtGril5
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY🇮🇳 (@AdvAshutoshDube) June 12, 2021
बता दें कि फिल्म राइटर के वी विजेंद्र ने कहा कि करीना कपूर को फिल्म ऑफर नहीं हुई है. वहीं करीना कपूर फिल्म के लिए परफेक्ट नहीं है ये खबरें भी झूठ है. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म में रावण का किरदार रणवीर सिंह को ऑफर किया गया है. अभी तक इसकी कोई ऑफिशयल जानकारी नहीं दी गई है. वहीं करीना कपूर जल्द आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.
Sidhi baat , No Bakwas
— Ankit Bharadwaj 🇮🇳 (@itsAnkit04) June 12, 2021
U didn't deserve to play Sita Maa character on screen 👎#BoycottKareenaKhan
Rhea Bosses Killed Sushant pic.twitter.com/JG9vo5EknV
Stop funding DWood
— Amul 🎀🍧 𝐀гyค ♥🇮🇳 (@Rocky_000_007) June 12, 2021
Boycott Anti-hindu Bwood#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/mkAa7cx8Ke
अन्य खबरें
सुरभि चंदना ने शेयर किया अपना सिजलिंग लुक, देखें दिलकश अंदाज
पवन सिंह का गाना 'छोटकी ननदी रे' दर्शकों के बीच मचा रहा तबाही, देखें वीडियो
दिशा पटानी ने की बोल्डनेस की हदें पार, शेयर की बिकिनी फोटो- फैंस हैरान
मौनी रॉय ने शेयर किया बोल्ड बिकिनी लुक, देखें जबरदस्त वीडियो