करीना कपूर समाज पर भड़कीं आईं नजर, बोलीं- घर लेट आऊं तो कैरेक्टर पर शक

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 6:53 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर समाज को लेकर भड़की नजर आ रही हैं. इस वीडियो में करीना कपूर समाज को लेकर भड़की नजर आ रही हैं, साथ ही वह अपने हक की भी बात करती हुई दिखाई दे रही हैं.
करीना कपूर का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारल हो रहा है जिसमें करीना कपूर समाज पर भड़की नजर आ रही हैं, साथ ही वह अपने हक की भी बात करती हुई दिखाई दी. वीडियो में करीना कपूर कहती नजर आ रही हैं को पढ़ाई करो तो चश्मिश और घर लेट आओ तो कैरेक्टर पर सवाल.

करीना कपूर ने अपने वीडियो में कहा, " ज्यादा पढ़ लिया तो ऐ चश्मिश. लिपस्टिक ज्यादा हो गई तो ए हिरोइन. घर लेट आओ तो कैरेक्टर पर शक. बस यही कहना चाहती हूं कि मेरा हक कहा हैं." करीना कपूर का यह वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन इसमें उनका बेबाक अंदाज देखने लायक है. वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट टॉप और स्ट्रैप स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका लुक भी कमाल का लग रहा है. 

View this post on Instagram

Follow : @reallove1213 For more entertaining @reallove1213 @reallove1213 @reallove1213 For entertainment and romantic video @singerstalent___ @singerstalent___ @singerstalent___ 🔛🔛↪️Share ↩️🔛🔛 __________________ ⬇️ use my hastag Instagram⬇️ family- LIKE 💯 SHARE 💯 COMMENTS . . #anilkapoor #bollywoodviral1213 #urvashirautela #aishwaryarai #virushka #beingsalmankhan#salmankhan #sahrukhkhan #deepveer#madhuridixit #sahidkapoor #awardfunction #rekha #deepikapadukonefans #hritikroshan#akshaykumar#norafatehi #susmitasen #bollywood #akshaykumar #ajaydevgn #ranveersingh #saraalikhan #tigersharoff #ranbeerkapoor #amirkhan #deepikapadukone #aliabhatt #kareenakapoorhot

A post shared by Bollywood (@bollywoodviral1213) on

शिवसेना की तरफ से उर्मिला मांतोडकर को मिली एमएलसी महाराष्ट्र में पक्की सीट

बता दें कि करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी. यह फिल्म शायद अगले साल दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी.

 

अन्य खबरें