छोटे बेटे के नाम को लेकर करीना कपूर हुईं ट्रोल, अब ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने छोटे बेटे के नाम को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुईं है. हाल ही में पता चला है कि करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा है. जिसके कारण एक्ट्रेस को काफी ट्रोल होना पड़ रहा है.

इस साल फरवरी में करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. उसके बाद कुछ समय पहले ही बता चला की करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने छोटे नवाब का नाम जेह रखा है. लेकिन कुछ दिनों पहले ये खबर आई कि करीना कपूर के बेटे का नाम जेह नहीं जहांगीर है. तभी से सैफ अली खान और करीना कपूर को खूब ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में करीना कपूर ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि आखिर वो ट्रोल्स को कैसे डील करती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने बताया कि वो काफी पॉजिटिव इंसान हैं.
इतना ही नहीं बल्कि करीना कपूर ने ये भी कहा कि ट्रोल्स की उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है. इस समय हमारा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है. करीना कपूर ने आगे बात करते हुए कहा कि लोगों के पास और कोई विकल्प ही नहीं बचा है, मुझे ऐसा लगता है. ऐसे में वो कहती हैं कि अब उन्हें मेडिटेशन शुरू करना पड़ेगा. ट्रोल्स सेलेब्स को सॉफ्ट टारगेट की तरह समझते हैं. तो वहीं स्वारा भास्कर भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं, और उन्होंने करीना कपूर और सैफ अली खान को बच्चे के नाम पर टारगेट करने वालों की क्लास लगा दी है.
गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, हो सकती है दोबारा गिरफ्तारी
करीना कपूर ने ट्रोल्स को लताड़ते हुए कहा कि किसी किसी कपल ने अपने बच्चे का नाम रखा है, वो कपल आप नहीं है. फिर भी आपके आप जानना चाहते हैं क्या नाम है, और बच्चे का ये नाम क्यू हैं. आपके दिमाग में ये एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. साथ ही इससे आपकी भावनाएं भी आहत हो रही हैं. ऐसे में तो आप दुनिया के सबसे बड़े गधें हो. इससे पहले भी जब करीना कपूर ने अपने बड़े बेटे के नाम का खुलासा किया था, तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
अन्य खबरें
किशोर कुमार के जीवन पर बनेगी फिल्म, बेटे अमित ने बायोपिक बनाने की ली जिम्मेदारी
रुबीना दिलैक बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर ढाया कहर, देखें फोटो