व्हाइट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं करीना कपूर, फोटो वायरल
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में वो प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस अपनी लुक पर भी खासा ध्यान दे रही हैं. इसी बीच करीना की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में वो प्रेग्नेंसी को एन्जॉय करने के साथ-साथ अपने लुक पर भी खूब ध्यान दे रही हैं. इन दिनों करीना कपूर ऐसे आउटफिट पहनते हुए नजर आती हैं, जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी होते हैं. अब घर के बाहर करीना कपूर मंगलवार को स्पॉट की गईं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस पहन रखी थी. इस ड्रेस में करीना कपूर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी.
अपनी ड्रेस से मैचिंग का करीना कपूर ने व्हाइट कलर का मास्क भी लगा रखा था. साथ ही अपने लुक को पूरा करने के लिए करीना ने ब्लैक सनग्लासेस भी लगाए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सैफ अली खान को बताया तो कैसा रिएक्शन था उनका. करीना ने कहा कि बिलकुल भी फिल्मी रिएक्शन उन्हें परिवार की तरफ से नहीं मिला.
रोमांटिक डिनर डेट पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने काटा केक, वीडियो वायरल
इतना ही नहीं बल्कि सैफ ने भी इस दौरान नॉर्मल रिएक्शन दिया था. करीना ने बताया कि कुछ भी उनके घर में फिल्मी नहीं है. सैफ तो बहुत ही ज्यादा रिलैक्स और नॉर्मल रहते हैं. हां जब प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो बहुत खुश थे. करीना के अनुसार उन लोगों ने ऐसा कुछ प्लान नहीं किया था. लेकिन अब इस वक्त को दोनों खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
अन्य खबरें
अमृता राव के घर आई खुशियां, शादी के चार साल बाद मां बनने पर बोलीं एक्ट्रेस
चाय-पराठा बेचकर गुजारा कर रही ये बुजुर्ग महिला के सपोर्ट में दिलजीत दोसांझ