फोटोग्राफर्स को देख तैमूर अली खान चिल्लाए- Not Allowed
- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे तैमूर अली खान फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे है. तैमूर अली खान चिलालते हुए कहते है फोटोग्राफर्स को Not allowed.

बॉलीवुड एक्ट्रेस बेबो करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर अली खान दोनो हमेशा से फोटोग्राफर्स की पसंद रहे है. तैमूर अली खान सबसे ज्यादा पॉपुलर स्टार किड है. नन्हे तैमूर अली खान बहुत ही ज्यादा कैमरे से परेशान रहते है. अभी हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. तैमूर अली खान 4 साल के हो चुके है. अभी करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर अली खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है.
इस लेटेस्ट वीडियो में करीना कपूर खान और तैमूर अली खान साथ में जाते हुए दिखाई दे रहे है. करीना और तैमूर दोनो ने है मास्क पहना हुआ है. करीना कपूर खान अभी प्रेगनेंट है, जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देगी. इस वीडियो में करीना कपूर खान कैमरामैन और फोटोग्राफर्स को देख कर सीधा चली जाती है.
कैटरीना, सोनाक्षी से लेकर टाइगर तक ने की सलमान खान के जीजा आयुष के बॉडी की तारीफ
लेकिन तैमूर अली खान पीछे मुड़कर बार बार कहते है - Not allowed. करीना कपूर खान तैमूर को ले जाने की कोशिश करती है, पर तैमूर वापस आकर वहा पर मौजूद मीडिया से फोटो ना लेने को कहते है. तैमूर अली खान को फोटोग्राफर्स पसंद नहीं आते है. तैमूर अली खान को अक्सर ऐसा करते हुए देखा गया है.
अन्य खबरें
कालेजादू का हुआ बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राखी सावंत पर असर, डरीं अर्शी और जैस्मीन
काजल राघवानी ने देसी लुक से मचाया बवाल, देखें लेटेस्ट फोटो