मालदीव में 51 वां जन्मदिन मनाएंगे सैफ अली खान, करीना, तैमूर और जेह संग हुए रवाना

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 5:12 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मनाएंगे. जन्मदिन के साथ ही छुट्टियां मनाने के लिए आज सैफ करीना और दोनों बच्चों संग प्राइवेट प्लेन से मालदीव के लिए रवाना हुए.
मालदीव में 51 वां जन्मदिन मनाएंगे सैफ अली खान. 

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आने वाले 16 अगस्त को अपना 51 जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. जन्मदिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आज वह करीना औऱ अपने दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ मालदीव के लिए रवाना हुए. सैफ बीते कुछ दिनों से अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे थे, जिस कारण वह फैमली को समय नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में वह अपने जन्मदिन के साथ ही मालदीव वैकेशन के लिए भी पहुंचे. कुछ दिनों के लिए वह फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ फैमली संग अपना जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव जा रहे हैं. 

आज शनिवार को सैफ, करीना, तैमूर और जेह को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सभी प्राइवेट प्लेन से मालदीव पहुंचे. इस दौरान पूरी फैमली बड़े ही सिंपल और केजुएल लुक में नजर आए. अब फैंस मालदीव से फैमली की फोटो वीडियो देखने को इंतजार कर रहे हैं. वहीं सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक की देखने के लिए सभी बेकरार है.

शो मिशन फ्रंटलाइन के लिए कमांडो बनीं सारा अली खान, बंदूक से दागी दनादन गोलियां

बीते दिन शुक्रवार को सैफ करीना के छोटे बेटे जहांगीर की फोटो वीडियो सामने आई थी. दरअसल कल करीना और सैफ रणधीर कपूर के बांद्रा वाले घर पर अपने छोटे बेटे जेह के साथ गए. इस दौरान जेह की झलक पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई. जेह की फोटो वीडियो सामने आते ही सभी उसकी क्यूटनेस की तारीफ करने लगे.

सैफ और करीन बॉलीवुड की खूबसूरत कपल में एक हैं. दोनों हमेशा ही पार्टी, इवेंट य फैमली गेट टू गेदर हर जगह साथ देखे जाते हैं. सैफ करीना के साथ ही उनके बच्चे भी खूब चर्चा में रहते हैं. जन्म के बाद से ही तैमूर और जेह चर्चा में रहेते हैं. इसका एक कारण उनका नाम भी है. बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर भी काफी विवाद हुआ था औऱ अब छोटे बेटे जेह के जहांगीर नाम रखने के कारण भी करीना और सैफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन समेत 15 सेलेब्स की आवाज में ये सॉन्ग आज होगा रिलीज

 

अन्य खबरें