करिश्मा तन्ना के बोल्ड लुक की फैंस कर रहे जमकर तारीफ, देखें Photo

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Oct 2020, 6:09 AM IST
  • करिश्मा तन्ना अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती हैं. करिश्मा तन्ना का हर स्टाइल फैंस दे दिलों में उतर जाता है. करिश्मा के फोटो या या वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हुए नजर आते हैं.
करिश्मा तन्नो फोटो साभार- इंस्टाग्राम

करिश्मा तन्ना की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है. करिश्मा अपने सीरियल के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. काफी लोग ऐसे भी है तो करिश्मा के स्टाइलिश लुक को फॉलो करना पसंद भी करते हैं. करिश्मा तन्ना की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. हालांकि अब तो करिश्मा तन्ना को टीवी इंडस्ट्री में काफी वक्त गुजर चुका है. 

आए दिन सोशल मीडिया पर करिश्मा तन्ना की फेोटो वायरल होती रहती हैं, जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं. दरअसल करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया लवर हैं, और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो हो या वीडियो वो शेयर करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं. फैंस को भी करिश्मा की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में करिश्मा भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं, और खुद के बारे में अपडेट करती रहती हैं. 

प्राची देसाई की स्टाइलिश फोटोज देख आप भी हो जाएंगे उनके ड्रेसिंग सेंस के दीवने

एक बार फिर से करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.फोटो में करिश्मा तन्ना का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है. करिश्मा की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट्स की बौछार करने में लगे हुए हैं. करिश्मा को चाहने वालो की एक लंबि लिस्ट है इंस्टाग्राम पर. करिश्मा तन्ना के 5.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. सिर्फ छोटे परदे पर ही नहीं बल्कि करिश्मा तन्ना बड़े परदे पर भी काम कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

Bella ciao #mood #pose #potd #saturday

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

View this post on Instagram

Isolation #tuesday #quarantine

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

View this post on Instagram

And there’s more 🤖 #khatronkekhiladi #2020

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

अन्य खबरें