फिल्म 'लक्ष्मी बम' के मेकर्स को करणी सेना का कानूनी नोटिस, नाम बदलने की मांग

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Oct 2020, 10:32 AM IST
  • फिल्म 'लक्ष्मी बम' के मेकर्स को करणी सेना की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है जिसमें फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है.
फिल्म 'लक्ष्मी बम' के मेकर्स को करणी सेना का कानूनी नोटिस

अक्षय कुमार और कियारा की फिल्म 'लक्ष्मी बम' विवादों में आ गई है. फिल्म के बहिष्कार की मांग उठ रही है. अब फिल्म के मेकर्स को करणी सेना की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है जिसमें फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है. करणी सेना का कहना है कि फिल्म के नाम से हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. नोटिस में कहा गया है कि फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बम' हिंदुओं की देवी लक्ष्मी के लिए काफी अपमानजनक है.

रिपोर्ट के मुताबिक श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से वकील राघवेंद्र मेहरोत्रा ने यह नोटिस भेजा है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि मेकर्स ने जानबूझकर लक्ष्मी माता का अपमान करने के लिए फिल्म का नाम रखा है. इसमें यह भी कहा गया है फिल्म के टाइटल 'लक्ष्मी बम' से हिंदू कम्यूनिटी की भावनाएं आहत होती हैं. साथ ही मेकर्स से बिना शर्त माफी मांगने को भी कहा गया है, क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का ट्रेलर रिलीज, देखें

समाज में इस फिल्म के जरिए हिंदू धर्म के देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों और भगवानों के खिलाफ गलत संदेश दिया गया है. इससे पहले हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने भी फिल्म के नाम को बदलने की मांग की थी, उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदलता है तो हम फिल्म को बायकॉट करेंगे.

अन्य खबरें