'आश्रम 2' के रिलीज पर रोक लगाने की मांग, करणी सेना ने भेजा लिगल नोटिस
- आश्रम 2 विवादों में घिरती भी नजर आ रही है. वेबसीरीज आश्रम को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई है डायरेक्टर प्रकाश झा के नाम लीगल नोटिस भेजा है.
वेबसीरीज आश्रम का पहला सीजन लोगों को बेहद पसंद आया. इस वेबसीरीज में बॉबी देओल की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. अब हाल ही में मेकर्स ने 'आश्रम 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाया. दर्शकों के बीच आश्रम 2 का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन, इस बीच आश्रम 2 विवादों में घिरती भी नजर आ रही है. करणी सेना ने वेबसीरीज आश्रम को लेकर आपत्ति जताई है डायरेक्टर प्रकाश झा के नाम लीगल नोटिस भेजा है.
वेबसीरीज के ट्रेलर और पूरी वेबसीरीज पर ही रोक लगाने की मांग की है. करणी सेना का कहना है कि आश्रम पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाया है. 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' दिवाली से पहले 11 नवंबर को रिलीज होने वाली रिलीज से पहले ही ये वेबसीरीज विवादों में घिर गई है. हालांकि इससे पहले वेबसीरीज के ट्रेलर पर बवाल मच चुका है. सोशल मीडिया पर भी प्रकाश झा को अरेस्ट करने की भी मांग उठ चुकी है.
निधि झा और प्रदीप पांडे चिंटू के गाने ‘ना लाली ना पाउडर’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इस वेबसीरीज के रिलीज को रोकने के लिए करणी सेना प्रोटेस्ट करने की तैयारी में है. आश्रम 2 पर रोक लगाने की मांग महाराष्ट्र की करणी सेना द्वारा की गई है. करणी सेना के मुताबिक, आने वाली पीढ़ियों के सामने हिंदु धर्म की निगेटिव इमेज दिखाने की कोशिश की जा रही है. ट्रेलर में जो किरदार हैं, वह, हिंदू संस्कृति, परंपराओं, रिवाजों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. इससे पहले भी करणी सेना फिल्म लक्ष्मी बम के नाम पर आपत्ति जताई थी. जिसके कारण मेकर्स को फिल्म का नाम बदलना पड़ा.
अन्य खबरें
निधि झा और प्रदीप पांडे चिंटू के गाने ‘ना लाली ना पाउडर’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांटिक गाना हुआ हिट, 1 करोड़ के पार पहुंचे व्यूज