सड़कों पर बाइक चलाते दिखें कार्तिक आर्यन, मास्क लगाने के कारण फैंस ने की तारीफ

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Jul 2021, 6:55 PM IST
  • एक्टर कार्तिक आर्यन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें कार्तिन मुंबई की सड़कों पर बाइक राइडिंग करते नजर आ रहे हैं. बात दें कि हाल ही में कार्तिन ने शानदार ब्लैक कलर की लैंबॉर्गिनी उरूस खरीदी थी.
सड़कों पर बाइक चलाते दिखें कार्तिक आर्यन. फोटो साभार-सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को गाड़ियों का खूब शौक हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ड्रीप कार खरीद लैंबॉर्गिनी उरूस खरीदी थी. कार खरीदने के बाद कार्तिक बाइक राइडिंग करते नजर आए. सोशल मीडिया पर कार्तिक की कुछ वीडियो सामने आई है, जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. बाइक चलाते हुए कार्तिक की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस दौरान कार्तिक ने ब्लू कलर की डेनिम जींस और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है. बाइक चलाते हुए उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनी हुई है.

कार्तिक आर्यन ने सावर्जिन जगह पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाया, जिसक कारण उनकी खूब तारीफ की जा रही है. हीरो होते हुए भी उन्होंने गाड़ी चलाते हुए कोई हीरोगिरी नहीं दिखाई. सावधानी से बाइक चलाया, हेलमेट लगाया और मास्क भी पहने. हालांकि कार्ति के साथ पीछे बैठा शख्स हेलमेट लगाए नहीं लगाए हुए है. गाड़ी से उतरने के बाद उन्होंने पापराजी को हाथ हिलाते हुए पोज भी दिए. कार्तिक आर्यन का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सभी दिल खोलकर पोस्ट पर लाइक कर रहे हैं.

Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा के सपोर्ट में आईं गहना वशिष्ठ

वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो फिलहाल उनके पास कई फिल्में हैं, जिसे लेकर वह बिजी रहने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके बाद कार्तिक "सत्यनारायण की कथा" ,"धमाका" और "दोस्ताना 2" जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं बीते दिन शुक्रवार को उनकी अपकमिंग फिल्म 'कैप्टन इंडिया' का पहला पोस्टर सामने आया. हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नही आई है.

राज कुंद्रा का सपोर्ट करने में फंसी गहना वशिष्ठ, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

 

अन्य खबरें