कार्तिक आर्यन ने अपनी नई कार को झुककर किया प्रणाम, वायरल हुआ वीडियो
- बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी ब्रांड न्यू कार लंबोर्गिनी, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ है. कार से उतरकर अपनी ही गाड़ी को झुककर प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अभी हाल ही में अपने फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर दी थी. साथ ही यह भी बताया कि कार्तिक आर्यन ने अपने काम पर वापसी कर ली है. अब कार्तिक आर्यन का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन अपनी ही कार को झुककर प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अभी हाल ही में ब्रांड न्यू कार लंबोर्गिनी खरीदी है. कार्तिक आर्यन ने 4.5 करोड़ की लंबोर्गिनी कार खुद को गिफ्ट की है. इसके बाद कार्तिक आर्यन का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी कार से बाहर निकल कर अपनी कार को ही हाथ जोड़कर प्रणाम करते दिखाई देते हैं. इस वायरल वीडियो के आने से पहले कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा कि कार्तिक आर्यन ने आखिरकार यह कार खरीद ही ली.
ट्रेडिशनल आउटफिट में अप्सरा से कम नहीं लग रहीं सुरभि ज्योति, देखें खूबसूरत फोटो
कार्तिक आर्यन को ऐसा लगता है कि वह शायद महंगी चीजों के लिए नहीं बने हैं. दरअसल बात ये है की जब कोई नई कार खरीदता है तो शोरूम में गुब्बारे फोड़े जाते है. जिसकी आवाज सुनकर कार्तिक आर्यन चौक गए और लड़खड़ा भी गए. नई कार लेने की खुशी में उनके फैंस के साथ-साथ कई सारे अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी कार्तिक आर्यन को बधाई दी है.
अन्य खबरें
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खुद को बनाया जोकर, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
श्रद्धा कपूर बॉयफ्रेंड संग कर रहीं है वेकेशन एंजॉय, फोटो से हुआ खुलास