भूल भुलैया 2 के सेट पर चली गई थी कार्तिक आर्यन की आवाज, फिर डॉक्टर ने कही ये बात

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 10th Sep 2021, 6:05 PM IST
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म- भूल भुलैया

कार्तिक आर्यन ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है.फैंस बेसब्री से कार्तिक आर्यन की फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं. अब हाल ही में कार्तिक आर्यन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि कार्तिक आर्यन ने अपनी आवाज खो दी. हालांकि उनकी आवाज कुछ समय बाद वापस भी आ गई. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार तबू के संग कार्तिक आर्यन फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे थे. 

इस सीन के दौरान कार्तिक आर्यन को काफी चीखना चिल्लाना था. उसी बीच अचानक से कार्तिक आर्यन की आवाज चली गई, जिसके बाद वो कुछ भी नहीं बोल पाएं. इस तरह से कार्तिक आर्यन की आवाज चले जाने से सेट पर हर कोई हैरान और परेशान हो गया. उसके बाद सेट पर तुरंत मेडिकल की टीम को बुलाया गया, डॉक्टर ने कार्तिक आर्यन की जांच की . डॉक्टर ने चेकअप करके कहा कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है. ज्यादा चीखने और चिल्लाने के काऱण ऐसा हुआ है.

पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म एक दूजे के लिए 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

 कार्तकि आर्यन ने कुछ देर आराम किया, उसके बाद सब ठीक हो गया. कार्तिक आर्यन की आवाज फिर से वापस आ गई. फिल्म के मेकर अनीस बज्मी ने कहा कि फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को लेकर हम लोग काफी एक्साइटेड थे. क्योंकि इस सीन में कार्तिक आर्यन और तब्बू दोनों ही आमने सामने थे. सेट पर हर कोई जोश में था, चीखने चिल्लाने के कारण से कार्तिक की आवाज चली गई, इसके बाद भी वो नहीं रूके. इसे कहा जाता है डेडिकेशन.

 

अन्य खबरें