कसौटी जिंदगी की फेम प्राचीन चौहान मोलेस्टेशन मामले में गिरफ्तार
- फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से डेब्यू करने वाले एक्टर प्राचीन चौहान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राचीन पर छेड़छाड़ के आरोप लगा है. प्राचीन चौहान पर भारतीय दंड संहिता- 354,342,323, 506(2) की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

एक बार फिर से एक फेमस टीवी एक्टर पर यौन उत्पीड़न और छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से डेब्यू करने वाले एक्टर प्राचीन चौहान के बारे में, जिनको मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राचीन चौहान पर कथित तौर पर एक लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.
प्राचीन चौहान पर भारतीय दंड संहिता- 354,342,323, 506(2) की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में अभी ज्यादा जानकारी का खुलासा सामने नहीं आया है. बता दें कि प्राचीन चौहान ने स्टार प्लस के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' से सुब्रतो बसु के किरदार से टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वो 'कुछ झुकी पालकेन', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'सात फेरे' के अलावा कई और सीरियल में नजर आ चुके हैं.
पवित्र रिश्ता 2.0 में सुशांत सिंह से जुड़े सवाल पर अंकिता लोखंडे ने दिया ये जवाब
इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही वो अक्सर ही अपनी और अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा अगर बात की जाए तो, काफी समय से समय से कई टीवी स्टार्स गिरफ्तार हो चुके हैं. पिछले दिनों एक्टर पर्ल वी पुरी पर भी नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप सामने आथे, जिसके चलते उनको गिरफ्तार किया गया था. इस खबर के सामने आने के बाद टीवी जगत में हंगामा मच गया था.
अन्य खबरें
पवित्र रिश्ता 2.0 में सुशांत सिंह से जुड़े सवाल पर अंकिता लोखंडे ने दिया ये जवाब
KKK 11:खतरों के खिलाड़ी के रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन से टीवी पर प्रसारित होगा शो
अंकुश राजा के गाने 'कुंवारे में लईका हो गईल' ने दर्शकों के बीच उड़ाया गरदा
नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का गाना 'केतना में आ जईबू सेज प' रिलीज होती ही छाया