शादी के बाद कैटरीना कैफ की पहली रसोई, पंजाबन बहू ने ससुराल में बनाया ये मीठा पकवान
- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में हनीमून के बाद मुंबई वापस लौटे हैं. ससुराल पहुंचने के बाद नई दुल्हन की रस्में शुरू हो गई. आज कैटरीना ने पहली रसोई की रस्म की, जिसमें पंजाबन बहू ने ससुराल वालों के लिए मीठे में हलवा बनाया. कैटरीना ने बनाए हुए हलवे की फोटो भी शेयर की है.

बॉलीवुड एकट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई. शादी के बाद कपल अगले दिन हनीमून के लिए निकल गए. हाल ही में विक्की और कैटरीना मुंबई लौटे हैं. मुंबई लौटने के बाद ही नई दुल्हन के नियम शुरू हो गए हैं. शादी के बाद दुल्हन जब पहली बार ससुराल आती है तो उसकी रसोई पूजा होती है और पहली बार वह कुछ मीठा बनाती है. कैटरीना कैफ ने भी इस रस्म को किया और उन्होंने ससुराल में पहली बार मीठे में हलवा बनाया है.
शादी की बाद नई दुल्हन कैटरीना ने चौका चढ़ाना यानी पहली रसोई की रस्म की. इस दौरान पंजाब बहू ने विक्की और ससुराल वालों को अपने हाथ में हलवा बनाकर खिलाया. उन्होंने इसकी फोटो खुशी खुशी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, जिसे देख कहा जा सकता है कि कैटरीना भी ससुराल में पहली रसोई रस्म को लेकर कितनी खुश हैं. कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कटोरी में हवला की फोटो शेयर करते हुए लिखी है- 'मैंने बनाया. चौका चढ़ाना.'
शादी के बाद पहली बार पर्दे पर दिखेगी विक्की-कैटरीना की जोड़ी, इस प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
कैटरीना के फोटो शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. हनीमून से लौटने के बाद ही कैटरीना विक्की के रंग में रंग गई है और अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रही है. हमीमून से लौटते ही कैटरीना ने सबसे पहले अपना प्रोफाइल फोटो चेंज किया और विक्की के साथ शादी की फोटो अपलोड की. इसके बाद उन्होंने ससुराल में मीठा बनाया.

कैटरीना विक्की की शादी के बाद अब कपल के रिसेप्शन की चर्चा है. खबरों की माने तो 20 दिसंबर को कैटरीना और विक्की मुंबई के पांच सितारा होटल JW Mariott में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे. इस दौरान BMC और कोराना के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा. पार्टी में आने वाले गेस्ट को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.
आलिया के खिलाफ BMC करेगी कार्रवाई, COVID-19 और क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन का आरोप
अन्य खबरें
शादी के बाद पहली बार पर्दे पर दिखेगी विक्की-कैटरीना की जोड़ी, इस प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
आलिया के खिलाफ BMC करेगी कार्रवाई, COVID-19 और क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन का आरोप