Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: दिसंबर में कैटरीना विक्की की शादी! तैयारियों का जायजा लेने राजस्थान पहुंची टीम

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 11:44 AM IST
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाली है. विक्की और कैटरीना राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में सात फेरे लेंगे. कैटरीना और विक्की की टीम शादी की तैयारियों में जुट गई है. होटल और शादी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 लोगों को टीम जयपुर पहुंची थी.
विक्की और कैटरीना की शादी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों ने अबतक अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. खबरों की माने तो कैटरीना और विक्की अगले महीने दिसबंर में शादी करने वाले हैं.दोनों की शादी के कार्ड तक छप चुके हैं और वेडिंग आउटफिट भी तैयार है. विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में होगी. कैटरीना और विक्की की शादी काफी धूम धाम से होने वाली है. 

कैटरीना और विक्की की शादी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए दोनों की टीम इसकी तैयारियों में जुट गई है. रिपोर्ट्स की माने तो शादी के फंक्शन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुंबई से हाल ही में 10 लोगों की टीम सवाई माधोपुर गई थी और उन्होंने वहां होटल का जायजा लिया है.

दुबई के बीच पर जाह्नवी कपूर ने बिकनी पहन किया Lungi Dance, वीडियो वायरल

टीम ने इस बात का भी जायजा लिया कि दूल्हा घोड़े पर बैठकर कहां से आएगा और मेहंदी फंक्शन कहां होगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी शादी के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन 7 दिसंबर से विक्की कैटरीना की शादी की रस्में होंगी.

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रोका हो चुका है. वहीं हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि शादी के बाद विक्की और कैटरीना हनीमून के लिए नहीं जाएंगे. बल्कि शादी के बाद दोनों तुरंत अपने अपने काम पर लौटेंगे और फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना सलमाल खान के साथ टाइगर 3 पर काम कर रही है और विक्की कौशल फिल्म सैम बहादुर में काम कर रहे हैं. दोनों शादी के बाद इन फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे. शादी की रस्मों के लिए उन्होंने कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक लिया है.

शादी के बाद भी विक्की-कैटरीना के रोमांस पर लगा ब्रेक, इस कारण हनीमून पर नहीं जाएंगे

अन्य खबरें