कैटरीना-विक्की की मेहंदी सेरेमनी की PHOTO आई सामने, जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन और बाराती
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को शादी की. शादी के बाद कपल एक के बाद एक अपने प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. शादी और हल्दी की फोटो के बाद अब कैटरीना विक्की ने मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है. इन खूबसूरत फोटो को देख आप भी कहेंगे वाह! मेहंदी फंक्शन हो तो ऐसा.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए. कपल ने अपनी रॉयल वेडिंग को पूरी तरह से सीक्रेट रखा था. लेकिन अब धीरे धीरे कैटविक खुद ही अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. हाल ही में कपल ने शादी और हल्दी की फोटो शेयर की है. अब कैटविक की मेहंदी की फोटोज भी सामने आ चुकी है. हर कोई कैटरीना विक्की की मेहंदी की झलक देखने के लिए बेताब था. अब कपल ने खुद ही इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया.
रॉयल वेडिंग की सभी रस्मों की तरह कैटरीना विक्की की मेहंदी सेरेमनी भी शानदार रही. सामने आई फोटो को देख कहा जाता है कि फिल्मी सितारों की ये शादी किसी फिल्म से कम नहीं. मेहंदी फंक्शन में सिर्फ विक्की कैटरीना ही नहीं बल्कि बाराती और मेहमान भी खूब इंजॉय करते दिखे. सभी ने खूब डांस किया. विक्की कैटरीना भी अपने स्पेशल डे पर जमकर झूमे.
अंकिता ने लगाई विक्की के नाम की मेहंदी, शादी से पहले देखें प्री-वेडिंग Photo-Video
मेहंदी फंक्शन के दौरान कैटरीना और विक्की की आउटफिट भी काफी खूबसूरत लग रही है. दोनों ने ओलिव ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं. सामने आई फोटोज को देख ऐसा लगता है कि मेहंदी में लड़के वाले और लड़की वालों के बीच डांस कॉम्पीटीशन हुआ. सभी के चेहरे में हंसी दिख रही है. एक फोटो में कैटरीना विक्की के पापा और अपने सुसर जी के साथ भी डांस करती नजर आई.
जैसे ही कैटरीना और विक्की ने मेहंदी की फोटो शेयर की, देखते देखते ही देखते चंद मिनट में फोटो इंटरनेट पर छा गई. जिस तरह से कपल एक के बाद एक अपनी शादी की फोटोज शेयर कर रहे हैं इसे देख कहा जा सकता है कि विक्की कैटरीना धीरे धीरे फैंस को अपनी शादी की रस्मों से रूबरू करवा रहे हैं.
हौले हौले खुल रहा कैटरीना-विक्की की शादी का पिटारा, अब सामने आई हल्दी की PHOTOS
अन्य खबरें
वायरल हुआ धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का लेजी लैड गाने पर डांस, आ रहे मजेदार कमेंट्स
MMS लीक होने के बाद त्रिशाकर मधु का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Viral Video: सड़क पर नेहा कक्कड़ ने बांटे पैसे, भिखारियों ने किया ये हाल
Birth Anniversary: कुछ ऐसा मना था सिद्धार्थ का आखिरी जन्मदिन, आज सभी को खूब याद आ रहे Sid