कैटरीना कैफ विक्की कौशल शादी: मोबाइल, सेल्फी फोटो बैन, नाराज एक्टर नहीं जाएंगे
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सीक्रेट वेडिंग प्लानिंग में प्राइवेसी का भी खास ख्याल रखा जाएगा. खबर है कि शादी में आने वाले मेहमानों को मोबाइल और सेल्फी की इजाजत नहीं होगी. शादी में मोबाइल,सेल्फी बैन होने से बधाई हो एक्टर गजराज राव नाराज हैं और इस कारण वह शादी में शामिल नहीं होंगे.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. हालांकि अब तक कपल की ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शादी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी. प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए उनकी शादी में किसी को भी फोन या मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. इतना ही नहीं इसके लिए शादी में अलग से सिक्योरिटी टीम रखी गई है.
शादी में मोबाइल फोन बैन होने से एक्टर गजराज राव नाराज हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना विक्की की शादी में मोबाइल बैन वाली खबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- 'शादी में सेल्फी लेने नहीं देंगे तो मैं नहीं जा रहा ब्याह में.' अब गजराज राव ने ये बात मजाक में कही या सीरियसली वह शादी में नहीं जाएंगे इस बात की जानकारी तो फिलहाल नहीं हैं. लेकिन गजराज के पोस्ट के साथ उन्होंने इस बात पर जरूर मुहर लगा दी कि विक्की और कैटरीना की शादी हो रही है.
क्या कैटरीना से शादी करने जा रहे विक्की का परिवार है नाराज, नहीं आएगा राजस्थान !

कैटरीना और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के रणथंभौर में होगी. शादी की सभी रस्में 7-9 दिसंबर तक चलेगी. इसमें बॉलीवुड जगत से कई जाने माने लोग शामिल होंगे. राजस्थान में शादी के बाद कैटरीना और विक्की मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देंगे. खबर तो यह भी है कि रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने से पहले विक्की और कैटरीना मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे.
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी की तैयारियां शुरू, कार्ड बांटने निकले कपल
अन्य खबरें
कंगना की सोशल मीडिया पोस्ट सेंसर को लेकर SC में याचिका, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी की तैयारियां शुरू, कार्ड बांटने निकले कपल
प्रभास की फिल्म Radhe Syam का गाना 'आशिकी आ गई' रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज से पिघला रोम-रोम
3 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘RRR’ ट्रेलर, मेकर्स जल्द करेंगे नए डेट का एलान