शादी के बाद पहली बार पर्दे पर दिखेगी विक्की-कैटरीना की जोड़ी, इस प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 1:37 PM IST
  • कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को शादी की. दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की. लेकिन अब शादी के बाद फैंस कैटरीना विक्की की जोड़ी को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे है. खबरों की माने तो शादी के बाद कैटरीना और विक्की को कई ऑफर्स मिलना शुरू हो गए हैं. इनमें से कपल ने कुछ से लिए हां कर दी है.
शादी के बाद कैटविक को मिला बड़ा प्रोजोक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में हुई. विक्की कैटरीना काफी समय से रिलेशनशिप में थे. विक्की कैटरीना की शादी और लव स्टोरी के बाद सभी को इस बात पर भी हैरानी हुई कि दोनों ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया, फिर कैसे कैटरीना और विक्की के बीच प्यार की शुरुआत हुई. खैर अब कैटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की जोड़ी भले ही पहले कभी पर्दे पर नहीं दिखी लेकिन अब फैंस इस रियल लाइफ जोड़ी को जल्द ही रील यानी पर्दे पर देखेंगे.

ETimes की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें तो, कैटरीना और विक्की को शादी के बाद कई ऑफर्स मिल रहे हैं. इनमें से कई कमर्शियल भी है. कैटरीना और विक्की ने एक कमर्शियल एड हेल्थ प्रोडेक्ट को साइन कर दी है और कपल जल्द ही इसकी शूटिग भी शुरू करेंगे. खबरों की माने तो इसके अलावा कैटरीना और विक्की ने एक और कमर्शियल एड साइन किया है, जोकि एक लग्जरी ब्रांड का है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें किसी फिल्म के लिए भी ऑफर मिल सकता है.

आलिया के खिलाफ BMC करेगी कार्रवाई, COVID-19 और क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन का आरोप

शादी के बाद न्यूलीवेड कपल को कमर्शियल ऑफर मिलना नई बात नहीं हैं. इससे पहले रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और सैफ अली खान-करीना कपूर जैसे सेलेब्स  एड में नजर आ चुके हैं. लेकिन कैटविक के लिए ये इसलिए भी खास है क्योंकि ये जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगी.

फिलहाल शादी के बाद कैटरीना और विक्की रिसेप्शन पार्टी को लेकर चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 दिसंबर को कैटरीना विक्की मुंबई के होटल JW Mariott में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. इस दौरान BMC और कोराना के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा. पार्टी में आने वाले गेस्ट को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

अंकिता-विक्की के वेडिंग फंक्शन पर कोरोना का साया, रायपुर में होने वाली रिसेप्शन कैसिंल

 

 

अन्य खबरें