अयांश को 16 करोड़ का इंजेक्शन दिलाने फराह पहुंची KBC, अमिताभ बच्चन भी करेंगे मदद
- अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में हाल ही में फराह खान और दीपिका पादुकोण पहुंचीं. सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वायरल हुआ है, जिसमें फराह खान बता रही हैं कि वो शो में क्यों आई हैं. जिसे सुन अमिताभ बच्चन इमोशनल हो जाते हैं.

फराह खान और दीपिका पादुकोण हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर पहुंचीं. उस दौरान फराह ने कहा कि वो एक बच्चे के लिए यहां केबीसी 13 खेलने आई हैं. वो जो भी पैसा कलेक्ट कर पाएंगी, उससे इंजेक्शन खरीदने के लिए दे समर्पित करेंगी. अयांश नाम का एक बच्चा स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की बीमारी से जूझ रहा है, उस बिमारी से बचने के लिए 16 करोड़ रूपए चाहिए. अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 का हाल ही में नया प्रोमो आया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हुए नजर आ रहे हैं देवियों और सज्जनों 17 माह के बच्चे अयांश के लिए फराह खान खेल रही हैं, जो एक गंभीर बिमारी से जूझ रहा है.
उस वीडियो में आयांश और उनकी मां भी दिखाई दे रही हैं. आयांश की मां बताती हैं कि उनका बेटा हिल भी नहीं पा रहा है, जबकि 17 महीने का हो चुका है. डॉक्टरों का कहना है कि उसका ट्रीटमेंट होगा, क्योंकि स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से जूझ रहा है. वीडियो में फराह खान उसके बाद रोते हुए नजर आ रही हैं. फराह कहती हैं, जब 2 साल का अयांश हो जाएगा, तो एक दवाई के जरिए उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा, जो सबसे महंगा इंजेक्शन है विश्व का.
भूल भुलैया 2 के सेट पर चली गई थी कार्तिक आर्यन की आवाज, फिर डॉक्टर ने कही ये बात
16 करोड़ रुपए लागत है इसका, इस इंजेक्शन से उसका जीवन बच जाएगा. अयांश को हम लोग बचाना चाह रहे हैं. इस पर भावुक होते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मुझे आपसे ये बात करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए मुझे नहीं पता. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर फरहा मैं इस कार्य में आफका सहयोग करना चाहूंगा. राशि के बारे में मैं आपको बाद में बता दूंगा. इस पर अमिताभ बच्चन का फराह ने हाथ जोड़कर आभार जताया. साथ ही बिग बी ने अन्य लोगों से भी अपील की कि वो लोग भी सहायता करें.
अन्य खबरें
कंगना रनौत साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत, दिल्ली में ‘थलाइवी’ मूवी पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस साल की गणेश चतुर्थी परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं करेंगे सलमान खान, जानें वजह