KBC 13: हॉट सीट पर बैठेंगे ओलंपिक खिलाड़ी, अमिताभ बच्चन के शो में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा-पीआर श्रीजेश

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 1:46 PM IST
  • अमिताभ बच्चन के रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में इस हफ्ते खास मेहमानों के साथ शुक्रवार शानदार होने जा रही है. कौन बनेगा करोड़पति में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश नजर आएंगे.
हॉट सीट पर बैठेंगे ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा-पीआर श्रीजेश. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में आने वाले शुक्रवार को बेहद खास मेहमान नजर आने वाले है. सोनी टीवी ने सोशल मी़डिया पर जैसे ही इस बात का खुलासा किया लोग खुश हो गए. दरअसल शो में इस हफ्ते शुक्रवार को केबीसी के मंच पर टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार खेल से देश का नाम रौशन करने वाले दो दिग्गज खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और गोलकीपर पीआर श्रीजेश आने वाले हैं. नीरज चोपड़ा और श्रीजेश हॉट सीट में बैठकर अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलेंगे. शो का नया प्रोमो कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ‘अपने देश का नाम रोशन करके “केबीसी 13” के मंच पर आने वाले हैं, टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज और श्रीजेश. सुनिए उनके संघर्ष और ओलंपिक्स के अनुभव को.'

गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने मम्मी-पापा को कराई हवाई जहाज की सैर, बोले- सपना पूरा हो गया

प्रोमो में कई भावुक कर देने वाले पल देखने को मिले तो नीजर चोपड़ा ने अपने हरियाणवी अंदाज से माहौल को खुशनुमा बना दिया. वह अमिताभ बच्चन को हरियाणवी सिखाते दिखे. वहीं श्रीजेश ने भी ओलंपकि से जु़ड़ी कई सारी बातें साझा की. उन्होंने बताया कि शुरुआत में लोग मजाक उड़ाते थे लेकिन मेडल जीतने के बाद लगता है, जितना सुना, जितना संघर्ष किया, जितना रोया.. सब दूर हो गया.

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति पहला ऐसा शो है जब नीरज चोपड़ा पहली बार किसी रियलिटी शो में नजर आएंगे. जबकि हाल ही में श्रीजेश अपनी हॉकी टीम के साथ कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे.

शानदार रिव्यू के बाद भी कंगना रनौत की फिल्म 'Thalaivii' बॉक्स ऑफिस पर फीकी, पहले दिन हुई इतनी कमाई

अन्य खबरें