प्रभास की सालार लॉन्च से तस्वीरें आईं सामने, KGF फेम यश भी पहुंचे
साउथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म सालार का ऐलान हो चुका है। सालार की अब शूटिंग शुरू हो जाएगी। आज अपनी फिल्म सालार का शुभ मुहूर्त पूजा हुई। इस लॉन्च के लिए साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को बुलाया गया। प्रभास के अलावा यहां केजीएफ स्टार यश भी नजर आए। जिसके बाद तो फैंस दीवाने हो गए। एक ही फ्रेम में दो सुपरस्टार को एक साथ देख फैंस काफी खुश हुए। इसी के चलते सोशल मीडिया पर ये तस्वीर दबाकर वायरल हो रही हैं।
बता दें सालार फिल्म में लीड रोल में प्रभास नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग कल से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए प्रभास ने अपना लुक भी बदला। प्रभास का सालार फिल्म से फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ है।ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हैदराबाद में पूजा सेरेमनी के साथ ही इस फिल्म का लॉन्च हुआ। इस दौरान केजीएफ स्टार यश भी पहुंचे। यहीं प्रभास और यश ने साथ में पोज दिए।
बता दें सालार फिल्म को केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ही डायरेक्ट कर रहे हैं। बाहुबली फेम प्रभास और केजीएफ स्टार यश ने साथ में फ्रेम शेयर किया सभी बहुत शानदार लग रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा था कि जॉन अब्राहम को भी इस फिल्म में विलेन रोल के लिए कास्ट किया जा सकता था। हालांकि अभी तक स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है।
अन्य खबरें
रानी चटर्जी और खेसारी लाल के गाने 'मौका के लाभ ला पाजा में दाब ला' ने मचाया कहर
जैसलमेर में अक्षय कुमार कर रहे हैं बच्चन पांडे की शूटिंग, वीडियो हुई वायरल
गाये के आगे तैमूर ने जोड़े हाथ, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
जल्द मां बनने जा रहीं अनिता हसनंदानी ने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं