KKK 11: शो से बार हुए सौरभ राज जैन, शॉकिंग एलिमिनेशन से ट्विटर पर मचा बवाल

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 5:10 PM IST
  • फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का टेलिकास्ट 17 जुलाई के टीवी पर किया जा रहा है. बीते दिन सभी कंटेस्टेंट को एनिमेशन चैलेंज का सामना करना पड़ा.
सौरभ राज जैन हुए KKK11 शो से बाहर

फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 11 शो शूटिंग के टाइम से ही काफी चर्चा में हैं. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में की गई थी. अब इस शो का टेलिकास्ट टीवी पर किया जा रहा है. खतरों के खिलाड़ी को लेकर दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है. हर बार की तरह इस बार शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.बीते दिन शो से सौरभ राज जैन बाहर हो गए. उनका एलिमिनेशल काफी शॉकिंग था. सौरभ के एलिमिनेट होने के वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. दरअसल सौरभ ने अबतक हर टास्क में बेस्ट परफॉर्म किया था. इसलिए फैंस को उनका बाहर होना पसंद नहीं आया.

सौरभ राज और श्वेता तिवारी दोनों ही टास्क को पूरा करने के बाद सेफ जोन में थे और अर्जुन बिजलानी टास्क को पूरा नहीं कर पाए थे और वे डेंजर जोन में चले गए थे. लेकिन अर्जुन के पास 'K'मैडल था. जब अर्जुन से पूछा गया कि क्या वह इस मैडल का यूज करते हुए खुद को सेफ जोन में ले जाकर अपनी जगह दूसरे कंटेस्टेंट को इस राउंड में भेजना चाहते हैं. इसके बाद इस मैडल का इस्तेमाल करते हुए अर्जुन ने खुद को सेफ करते हुए सौरभ को को चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया. यही कारण है कि फैंस सौरभ के शो से बाहर होने का गुस्सा सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी पर निकाल रहे हैं.

Maharashtra Police Cyber Cell Case: राज कुंद्रा की बेल की सुनवाई 7 अगस्त तक टली

इसके बाद सौरभ राज जैन को सेफ जोन में होते हुए एक और टास्क का सामना करना पड़ा, जिसमें वह हार गए. इस टास्क में सौरभ के साथ अनुष्का सेन और महक चहल को कॉकरोच और सांपों से भरे एक कैबिनेट में जाकर इसकी चाभी ढूंढनी होती है. इस टास्क को पूरा करने के लिए सौरभ ने सबसे ज्यादा वक्त लिया और वे टास्क हार गए, इसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सौरभ के इस तरह के शॉकिंग एलिमिनेशन को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा उतार रहे हैं.

हालांकि सौरभ के शो से बाहर होते वक्त अर्जुन ने उनसे माफी भी मांगी  और कहा कि मैं इसी गलती की भारापई करने की कोशिश करूंगा. वहीं रोहित शेट्टी ने कहा कि आप इस शो से जाने के लिए बिल्कुल डिजर्व नहीं करते. वहीं फैंस उनके वाइल्ड कार्ड एंट्री की मांग कर रहे हैं

अनन्या पांडे का सबसे बोल्ड फोटोशूट, फैंस की खुली रह गईं आंखें- ग्लैमरस Photos

अन्य खबरें