KKK 11: श्वेता तिवारी के इस खूबसूरत फोटो से केप टाउन की सुबह हुई और भी हसीन
- टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है. सुबह-सुबह ताजगी से भरपूर श्वेता की इस फोटो को देख आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.

स्टंट शो फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शुरुआत हो चुकी है. कैपटाउन में इसकी शूटिंग चल रही है. जहां अन्य कंटेस्टेंट सहित श्वेता तिवारी भी पहुंची हुई हैं. कैपटाउन पहुंचने के बाद से ही श्वेता सोशल मीडिया पर अपनी खूब फोटो वीडियो शेयर कर रही है, जिसे लेकर वह इन दिनों चर्चा में बनी हुए हैं.
अब उन्होंने एक बार फिर से अपनी खूबसूरत फोटो शेयर कर कैपटाउन की सुबह और भी हसीन बना दी है. सुबह-सुबह ताजगी से भरपूर उनकी ये फोटो देख आपका भी दिन बन जाएगा. फोटो में श्वेता पिंक कलर के जॉगिंग ड्रेस में नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट स्पोर्ट्स शूज पहनी हुई है. बैकग्राउंड में कैपटाउन की खूबसूरत व्यूज भी देखा जा सकता है. शेरय की गई फोटो में श्वेता ता लुक और कैपटाउन की लोकेशन दोनों ही काबिले तारीफ है.
श्वेता अपने काम के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती है. हाल ही में उनके पूर्व पति अभिनव कोहली संग कई विवाद हुए. इसे लेकर वह खबरों में बनी रही. अभिनव ने श्वेता पर चार साल के बेटे की ठीक तरीके से केयर ना करने का आरोप लगाया था. हीं इसके बाद उनके पहले पति राजा चौधरी के कहा कि- श्वेता एक अच्छी पत्नी औऱ मां हैं. बता दें कि श्वेता ने दो शादियां की. उनके पहले पति का नाम राजा चौधरी और दूसरे पति का नाम अभिनव कोहली है. हालांकि अब श्वेता दोनों से अलग हो चुकी है और खुद दी दोनों बच्चों की कस्टडी भी करती है.
निया शर्मा के बोल्ड लुक ने फैंस को किया क्रेजी, देखें ग्लैमरस अवतार
अन्य खबरें
पूनम दुबे ने ऑरेंज कलर की साड़ी में दिलकश अदाओं संद शेयर की खूबसूरत वीडियो, देखे
'बेफिक्र रहो' गाने पर अक्षरा सिंह ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो, देखें दिलकश अंदाज
पूनम दुबे ने इस तरह की सुबह की शुरुआत, खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा पावरफुल कैप्शन
युविका चौधरी को विशेष जाति का नाम लेना पड़ा भारी, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग