श्वेता तिवारी ने बिहारी बाबू विशाल आदित्य सिंह संग फोटो शेयर कर कहा-हमारा बबुआ

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 2:16 AM IST
  • एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर विशाल आदित्य सिंह के साथ फोटो शेयर की है. इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में श्वेता और विशाल बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा है- हमारा बबुआ.
श्वेता तिवारी संग विशाल आदित्य सिंह-फोटो साभार-इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी इनदिनों कैपटाउन में हैं और वह वहां से लगातार अपनी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. हाल ही में उन्होंने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज शेयर की थी, जो खूब सुर्खियों में रही. अब उन्होंने विशाल आदित्य सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जो चर्चा में बनी हुई है.

दरअसल श्वेता और विशाल स्टंट शो फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में दिखाई देंगे. इसकी शूटिंग कुछ दिनों पहले ही शुरु हो चुकी है. इसकी शूटिंग के लिए ही श्वेता और विशाल समेत अन्य कंटेस्टेंट भी कैपटाउन पहुंचे हुए हैं, फिलहाल श्वेता और विशाल की ये लेटेस्ट फोटो काफी पसंद की जा रही है. फोटो में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है. श्वेता ने फोटो बिहारी बाबू विशाल संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हमारा बबुआ. बता दें कि श्वेता ने इससे पहले भी विशाल आदित्य सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था लिखा है- तिवारी और बिहारी . एक बार फिर से उन्होंने विशाल के साथ फोटो शेयर की.

खतरों के खिलाड़ी में श्वेता और विशाल के साथ दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, आस्था गिल, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल, सौरभ राज, महल चहलर और वरुण सूद नजर आएंगे. हर सीजन की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी इसके होस्ट होंगे. अगले महीने जुलाई में इस शो का कल टेलिकास्ट टीवी पर किया जाएगा.

हिना खान की लेटेस्ट फोटो में दिखा खूब ग्लैमर, हेयर क्लिप ने खींचा लोगों का ध्यान

अन्य खबरें