राहुल वैद्य-दिशा परमार की शादी में KKK 11 टीम ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
- सेलेब्रिटी स्टार राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई को धूम धाम से शादी रचाई. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की फोटो वीडियो छाई हुई है. इन्हीं में एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 11 की टीम शादी की जमकर डांस करती नजर आ रही है.

टीवी के मोस्ट फेमस कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी खूब चर्चा में रही. 16 जुलाई को दिशा और राहुल ने धूम धाम से शादी रचाई. सोशल मीडिया पर शादी की खूब फोटो वीडियो देखी जा सकती है. वायरल फोटो वीडियो को देख कहा जा सकता है कि दिशा राहुल की शादी इस साल की चर्चित शादी में से एक है. फैंस भी दिशा और राहुल की शादी का जश्न धूम धाम से मचा रहे हैं. शादी को लेकर दिशा और राहुल के साथ सभी का कितना उत्साह था ये वायरल फोटो वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
शादी में खतरों के खिलाड़ी 11 की टीम भी शामिल हुईं और सभी ने जमकर डांस किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में श्वेता तिवारी, अनुष्का सेन, अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह डांस करते नजर आ रहे हैं. सभी पूरे जोश के साथ डांस कर रहे हैं और सभी खुश भी नजर आ रहे हैं.
शादी के बाद राहुल वैद्य और दिशा परमार ने किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो
बता दें कि राहुल वैद्य भी खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले हैं. हाल ही में राहुल आउथ अफ्रीका के केपटाउन से खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग पूरी कर भारस वापस लौटे हैं. घर आने के बाद उन्होंने शादी की डेट का ऐलान किया और शादी की तैयारियों में लग गए.
राहुल वैद्य और दिशा परमार का प्यार रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में शुरू हुआ था, बिग बॉस के घर पर ही राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था और दिशा ने भी इसके लिए हां कर दी थी. दोनों 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण शादी पोस्टपोन करनी पड़ी. अब दोनों ने शादी कर ली है.
कंगना रनौत की कॉपी है ये 8 साल की बच्ची, हर लुक और एक्सप्रेशन को करती है फॉलो
अन्य खबरें
कंगना रनौत की कॉपी है ये 8 साल की बच्ची, हर लुक और एक्सप्रेशन को करती है फॉलो
इरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ शेयर की फोटो, देखें लवबर्ड्स का ड्रामा मोमेंट
सोनू सूद से मिलने 1200 किमी साइकिल चलाकर नंगे पैर पहुंचा फैन, चरणों में रखे फूल
सपना चौधरी का नया ‘Bangro’ सॉन्ग का यूट्यूब पर जलवा, देसी छोरी का ग्लैमरस अवतार