खेसारी लाल का गाना 'भतार​ मोर टेम्पू के ड्राइवर' ने तोड़ा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Mar 2021, 5:05 PM IST
  • खेसारी लाल यादव का होली सॉन्ग 'भतार​ मोर टेम्पू के ड्राइवर' ने कुछ ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  
भतार​ मोर टेम्पू के ड्राइवर

होली का त्योहार आना ही वाला है, इससे पहले होली के गाने इंटरनेट पर रंग जमाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर होली के कई गाने वायरल हो रहे हैं. कई गाने ऐसे हैं जिन्हें इन दिनों काफी देखा और सूना जा इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव का एक नया गाना वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं, 'भतार​ मोर टेम्पू के ड्राइवर'. ये गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस गाने को एक हफ्ते में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव कई गाने ऐसे हैं जो इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. इस गाने को कुंदन सिंह ने इसे लिखा है और रौशन सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है. खेसारी के इस भोजपुरी होली गाने को सृष्टि पाठक और विकास सिंह विरप्पन पर फिल्माया गया है. रिलीज के बाद कुछ ही दिनों के अंदर इस गाने के वीडियो को लोगों ने ट्रेंड करा दिया. अब यह गाना सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है.

अंजलि राघव का हरियाणवी सॉन्ग 'काला काल चश्मा' हुआ रिलीज, देखें वीडियो

इस गाने के वीडियो में सृष्टि पाठक और विकास सिंह विरप्पन के अलावा खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. खेसारी के डांस को भी काफी सराहना मिल रही है. गाने के वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि खेसारी लाल की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है.

अन्य खबरें