दुर्गा पूजा पर रिलीज होगी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म लिट्टी चोखा

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 24th Sep 2021, 11:55 AM IST
  • खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म लिट्टी चोखा का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है. ऐसे में अब खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म लिट्टी चोखा का रिलीज डेट सामने आ चुका है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की लिट्टी चोखा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म लिट्टी चोखा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की फिल्म लिट्टी चोखा दुर्गा पूजा के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले ही इस फिल्म को बनाया गया है. प्रदीप के शर्मा लिट्टी चोखा फिल्म के निर्माता हैं. प्रदीप के शर्मा का कहना है कि लिट्टी चोखा फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसका शुभ मुहूर्त दुर्गा पूजा के दिन ही रखा गया है.

दर्शकों के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर हमारी तरफ से ये फिल्म तोहफा के रूप में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस फिल्म में देश की कहानी को दिखाया गया है. ऐसा कहा जाता है कि आज भी गांवों में देश की आत्मा बसती है. ऐसे में हम गांव से एक कहानी को निकालकर लाए हैं, इस फिल्म का इंतजार हर किसी को बेसब्री से है. पराग पाटिल ने लिट्टी चोखा फिल्म को बड़ी ही खूबसूरती से बड़े परदे पर उतारने की कोशिश की है.

Drugs Case: ड्रग्स मामले में टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को मिली जमानत

 मेकर्स का कहना है कि जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो उम्मीद से कहीं ज्यादा पाएंगे. हर पहलू पर इस फिल्म के हम लोगों ने बहुत ही ज्यादा बारीकी से काम किया है. ये फिल्म पूरी टीम का नतीजा है, जो दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज होने जा रही है. प्रदीप के शर्मा का कहना है कि फिल्म बहुत ही ज्यादा सरल और सहज है ऐसे में आप सबसे अपील है कि अपने पूरे परिवार के साथ जाकर इस फिल्म को जरूर देखें.

अन्य खबरें