मुश्किल में फंसे खेसारी लाल यादव, लगा जान से मारने की धमकी देने का आरोप
- भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव मुश्किलों में फंस चुके हैं. हाल ही में उनके खिलाफ पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. खेसारी लाल यदाव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

खेसारी लाल यादव पहले से ही भोजपुरी गायक पंकज सिंह की पिटाई मामले में फंसे हुए हैं. अब उनकी मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही है. पटना में खेसारी लाल यादव के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, उन पर धमकी देने का आरोप है. दरअसल एक संपादक जो सोशल मीडिया पर अपनी चैनल चलाते हैं उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें ये कहा गया है कि खेसारी लाल यादव के सॉन्ग चाची के बाची का चैनल ने पूरजोर विरोध किया था.
जिससे बौखलाए एक्टर ने चैनल को बर्बाद करने की धमकी दी थी. आगे ये भी लिखा है खेसारी लाल इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने चैनल के संपादक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. सोशल मीडिया चैनल चलाने वाले संपादक राजेश कुमार का कहना है कि खेसारी लाल यादव ने ना सिर्फ उन्हें धमकी दी. बल्कि चैनल को बर्बाद कर देने की भी बात कह डाली.
ब्लैक आउटफिट में निया शर्मा का दिखा बेहद ही स्टनिंग लुक, देखें वीडियो
उनका ये भी कहना है कि खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो 20 से 25 लाख में उनके और परिवार वालों को निपटवा देंगे. राजेश कुमार ने ये भी कहा कि खेसारी लाल यादव के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग चाची के बाची का चैनल ने खूब विरोध किया. क्योंकि चाची की बाची का मतलब तो बहन होता होता है. ऐसे में इस तरह का अश्लील गाना समाज के लिए बिलकुल भी उचित नहीं है.
अन्य खबरें
प्रियंका पंडित ने कहा- मोहब्बत हो ना जाए, दिलकश अंदाज ने फैंस को बनाया दीवाना
रानी चटर्जी के किलर अंदाज ने उड़ाए फैंस के होश, देखें फोटो