किशोर कुमार के गाने 'जय जय शिव शंकर' को खेसारी लाल ने किया रीक्रिएट,देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Jul 2021, 12:09 AM IST
  • सावन के मौके पर खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग 'जय जय शिव शंकर' रिलीज होने के बाद से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. किशोर कुमार और लता मंगेशकर के इस हिंदी गाने को खेसारी लाल ने अपने भोजपुरी अंदाज में रीक्रिएट किया है.
खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग 'जय जय शिव शंकर'.

भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर स्टार खेसारी लाल यादव का हर गाना रिलीज होते ही छा जाता है. इसी तरह उनका नया सावन सॉन्ग 'जय जय शिव शंकर' भी रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज होने के बाद से गाना को खूब प्यार मिल रहा है. सावन के मौके पर खेसारी लाल का ये गाना शिव भक्तों के बीच छाया हुआ है.

रिलीज होने के कुछ ही घंटे में गाना यूट्यूब पर छा गया. अब तक यूट्यूब पर इसे 3,968,842 व्यूज(खबर बनाने तक) मिल चुके हैं. बता दें कि 1974 में आई फ़िल्म आपकी कसम में किशोर कुमार और लता मंगेश्कर की आवाज में गाने 'जय जय शिव शंकर' को रिकॉर्ड किया गया था. गाने को राजेश खन्ना और मुमताज़ पर फिल्माया गया था. अब खेलारी लाल ने अपने स्टाइल में गाने को भोजपुरी वर्जन में रीक्रिएट किया है. 

पवन सिंह के सावन स्पेशल सॉन्ग 'शिवाला पा सोमारी' ने यूट्यूब पर तोड़ डाले रिकॉर्ड

जय जय शिव शंकर गाने को खेसारी लाल ने भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ रीक्रिएट किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. गाना जितना बेहतरीन है इसे फिल्माया भी शानदार तरीके से गया है. खेसारी लाल यादव के साथ गाने को फीमेल वॉइस शिल्पी राज ने दी है. जबकि श्वेता महारा और खेसारी पर गाने को फिल्माया गया है. गाने के लीरिक्स अजय मंडल ने लिखे है. म्यूजिक शुभम राज का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. खेसारी और श्वेता की केमिस्ट्री गाने में खूब पसंद की जा रही है. सावन के मौके पर रिलीज हुआ ये गाना भोले बाबा को समर्पित है.

गाने को लेकर खेसारी कहते हैं -हमने नए कॉन्सेप्ट पर काम किया है. जय जय शिव शंकर किशोर कुमार और लता मंगेशकर का आइकोनिक गाना है, जिसे हमने अपनी भाषा में फिर से बनाने की कोशिश की है उम्मीद है सबों को खूब पसंद आएगी.

भोजपुरी में रिलीज हुआ गाना बारिश बन जाना, पायल देव संग पवन सिंह ने किया रीक्रिएट

अन्य खबरें