खेसारी लाल यादव का नया कॉमेडी सॉन्ग एक्शन से भरपूर यूट्यूब पर मचा रहा बवाल
- भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का एक नया गाना ‘एक्शन से भरपूर’ यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में खेसारी कॉमेड़ी अंदजा में गाते हुए नजर आ रहे है. खेसारी लाल यादव का ये गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो सॉन्ग पर काफी सारे लाइक आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) अपनी शानदार एक्टिंग और गानों के लिए काफी जाने जाते हैं और पसंद किए जाते हैं. खेसारी लाल यादव जिस और गाने में नजर आते हैं वो फिल्म और गाना सुपरहिट हो जाती है. वहीं हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक नया सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो पर अब कर काफी सारे व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे है. लोगों को खेसारी लाल यादव का ये नया सॉन्ग एक्शन से भरपूर (Action Se Bharpur) काफी तेजी से वारल होने के साथ-साथ काफी देखा भी जा रहा है. इस सॉन्ग में उनके साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) भी नजर आ रही हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वीडियो को खेसारी लाल यादव एक पार्क में खड़े और कुछ लोग आकर उनके पिटाई कर देते हैं. इसके बाद उनके कपड़े इधर-उधर से फट जाते हैं और एक्ट्रेस चांदनी सिंह उनसे आकर पूछती है कि ये तुमको किसने मारा. सॉन्ग काफी कॉमेडी भरा है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं इस सॉन्ग में खेसारी लाल और चांदनी सिंह की शानदार एक्टिंग ने वीडियो पर ताबड़तोड़ व्यूज दिए हैं जिसकी वजह से इन दिनों यह गाना ट्रेडिंग की लिस्ट में शानिल हो गया है.
बता दें कि इस गाने के रिलीज हुए हफ्ता बीत चुका है और इस पर कम से कम 50 लाख से भी ज्यादा के करीब व्यूज आ चुके हैं, जबकि इसे लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. इसके व्यूज देखकर ही इस बात को समझ सकते हैं कि आखिर क्यों खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. खेसारी और चांदनी इंड्स्ट्री की उन जोड़ियों में गिने जाते हैं जिनके गानें अक्सर ही सोशल मीडिया में खूब धमाल मचाते हैं. इस गानें को आवाज खेसारी लाला यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने दी है, जबकि इसे लिखा अजय बच्चन ने है और संगीत दीपक दिलकश ने दिया है.
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये रोमाटिंक सॉन्ग सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
अन्य खबरें
ब्लैक आउटफिट में कयामत ढा रही हैं सुरभि ज्योति, देखें अलग अंदाज
करिश्मा तन्ना ने शेयर की सीजलिंग फोटो, फैन्स बोलें OMG...
रितेश पांडेय के सॉन्ग पियवा से पहिले ने तोड़ा सारे भोजपुरी गाने का रिकॉर्ड-Video
भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेग्रे की इस क्यूट अदा के आप भी हो जाएगे दीवाने