24 घंटों में तीन मिलियन व्यूज के पार खेसारीलाल यादव का नया गाना 'नाच के मलकिनी
- खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े और आकांक्षा दुबे का सॉन्ग नाच के मलकिनी 21 जून को रिलीज हुआ है. महज एक दिन में इस सॉन्ग पर फैंस ने खूब व्यूज के बरसात किए हैं. खेसारी लाल का ये सॉन्ग फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का गाना नाच के मलकिनी हाल ही में रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस सॉन्ग ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. महज 24 घंटे में इस सॉन्ग ने 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं. सात ही हर मिनट पर फैंस व्यूज की बरसात कर रहे हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का सॉन्ग नाच के मलकिनी को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
हमेशा से इस चैनल को गुणवत्ता पूर्ण वीडियो रिलीज करने के लिए सराहा गया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने की शूटिंग का बजट काफी महंगा रखा है. इस सॉन्ग के वीडियो को क्लब वगैरा में हाई लेबल पर शूट किया गया है. जिसके कारण से ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव का साथ दे रही हैं आकांक्षा दुबे और पाखी हेगड़े. बेहद ही शानदार तरीके से इस गाने की शुरूआत होती है.
लेटेस्ट वीडियो में रितू सिंह के फनी अंदाज को देख हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप
इस गाने की शुरूआत में ही खेसारी लाल यादव बॉलीवुज के दिग्गज एक्टर राजकुमार के अंदाज में डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने इस वीडियो में जो समा बांधा है उसने लोगों को इस सॉन्ग को देखने के लिए मजबूर कर दिया है. नाच के मलकिनी एक डिस्को सॉन्ग हैं. मालूम हो इससे पहले भी खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े एक साथ कई सॉन्ग में काम कर चुके हैं.
अन्य खबरें
World Music Day: फोटो शेयर कर नेहा कक्कड़ ने कहा-'संगीत मेरा जुनून मेरी प्रेरणा'
31 मिलियन व्यूज पार पहुंचा पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना', अब तक है ट्रेंडिंग