तलाक के बाद भी नहीं टूटा बॉन्ड, एयरपोर्ट पर आमिर और बेटे को पिक करने पहुंची किरण

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 8:39 PM IST
  • आमिर खान और किरण राव ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की थी. लेकिन इसके बाद भी दोनों कई बार साथ नजर आए. अब एक बार फिर से मुबंई एयरपोर्ट में आमिर खान और किरण राव को बेटे आजाद के साथ स्पॉट किया गया.
आमिर खान और बेटे आजाद को पिक करने एयरपोर्ट आईं किरण राव. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए तलाक लेने का ऐलान किया था. तलाक को लेकर उन्होंने कहा कि अलह होने के बाद भी दोनों परिवार की तरह साथ रहेंगे और अपने बच्चों का देखभाल करेंगे.उन्होंने कहा कि हम अब एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं.तलाक की खबरों के बाद भी आमिर और किरण को कई बार एक साथ देखा गया. लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग के दौरान भी किरण आमिर के साथ लद्दाख में थी.

 आज मंगलवार को एक बार फिर से आमिर खान को एक्स वाइफ किरण राव के साथ स्पॉट किया गया. दरअसल किरण, आमिर खान और बेटे आजाद को मुंबई एयरपोर्ट पर पिक करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान आमिर और किरण दोनों एक दम सामान्य अंदाज में नजर आएं. उन्होंने ने पापराजी को फोटो के लिए पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर उनके फोटो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट आएंगी नजर? ऐसी है चर्चा

एक बार फिर से आमिर खान और किरण राव को इस अंदाज में देख कर कहा जा सकता है कि तलाक के बाद भी दोनों के बीच स्ट्राॉन्ग बॉन्डिंग है. हालांकि बार बार दोनों को एक साथ देख फैंस खुश भी हैं और हैरान भी.

आमिर खान और किरण राव ने दिसंबर 2005 में शादी की थी. शादी के 15 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. हालांकि उन्होंने कहा कि तलाक के बाद भी दोनों माता-पिता की तरह अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे. इसके अलावा फिल्मों और अपने एनजीओ के जुड़े कई कामों को भी एक साथ मिलकर करेंगे .

करीना कपूर हंसल मेहता की थ्रिलर फिल्म एकता कपूर के साथ करेंगी प्रोड्यूस

 

अन्य खबरें