आजाद भारत में गूंजी थी 'शहनाई' की धुन, 15 अगस्त 1947 के दिन रिलीज हुई थी फिल्म

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 11:22 PM IST
  • कल 15 अगस्त को भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मानएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि जब भारत आजाद हुआ था उसी दिन एक फिल्म का जश्न सिनेमाघरों में भी मनाया गया है. आजादी के साथ साथ इस फिल्म को भी कल 75 साल हो जाएंगे.
आजाद भारत में रिलीज हुई पहली फिल्म शहनाई. फोटो साभार-सोशल मीडिया

बॉलीवुड में रोमांटिक, थ्रिलर, एक्शन, हॉरर और देशभक्ति समेत कई तरह की फिल्में रिलीज होती है. देशभक्ति पर आधारित बॉलीवुड पर कई फिल्में बनाई गई है, जो भारत की आदाजी को पर्दे पर देख स्वतंत्रतता सेनानियों के बलियान की याद दिलाती है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें देश की आजादी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होकर इतिहास बना दिया. जी हां, देशभक्ति पर तो कई फिल्में हर साल बनाई जाती है, लेकिन एक फिल्म ऐसी भी जो आजाद भारत के दिन 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई थी.

किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन और रेहाना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'शहनाई' कई मायनों में खास है. पीएल संतोषी द्वारा निर्देशित शहनाई 15 अगस्त 1947 को पर्दे पर रिलीज की गई थी. दरअसल जिस दिन भारत को आजादी मिली थी उस दिन शुक्रवार था और इस दिन फिल्म 'शहनाई' को रिलीज किया गया था. फिल्म में किशोर कुमार जैसे कलाकार थे और आजा दी के दिन ये रिलीज हुई इसी कारण शहनाई को ज्यादा लोकप्रियता मिली और साथ ही इसने इतिहास बना दिया. फिल्म ना सिर्फ पर्दे पर रिलीज ही हुई बल्कि जबरदस्त हिट भी रही.

शो मिशन फ्रंटलाइन के लिए कमांडो बनीं सारा अली खान, बंदूक से दागी दनादन गोलियां

शहनाई का निर्देशन पीएल संतोषी ने किया और इसका म्यूजिक सी रामचंद्रा ने दिया था. शहनाई फिल्म में कुल 9 गाने थे. 74 साल पहले फिल्म को लेकर कोई प्रमोशन नहीं हुआ करता था, क्योंकि उस वक्त सोशल मीडिया जैसी चीजें नहीं थी. इसलिए इस फिल्म का विज्ञापन उस वक्त के प्रमुख अखबारों में दिया गया था.

हालांकि शहनाई के अलावा आजादी के दिन सुशील कुमार और नसीम जूनियर की फिल्म 'मेरा गीत' के रिलीज होने का भी जिक्र किया जाता है.वहीं आजादी की साल 1947 में शहनाई, मेरा भारत, साजन, दर्ज, परवाना और एलान जैसी कुल 5 फिल्में रिलीज हुई थी.

मालदीव में 51 वां जन्मदिन मनाएंगे सैफ अली खान, करीना, तैमूर और जेह संग हुए रवाना

अन्य खबरें