जल्द मां बनने वाली हैं किश्वर मर्चेंट, सुयश संग फोटो शेयर कर दी जानकारी

टीवी के मशहूर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के लिए सेलिब्रेशन का टाइम है. दरअसल किश्वर बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. दोनों ने पहले बच्चे के आने की खुशी सोशल मीडिया पर दी. सुयश ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी.
फोटो में सुयश और किश्वर समुद्र के किनारे खड़े हैं. सुयश ने किश्वर का हाथ पकड़ रखा है और घुटनों पर बैठे हुए हैं. सामने रेत पर अगस्त, 2021 लिखा हुआ है, यानी लगभग 5 महीने बाद सुयश और किश्वर पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सुयश ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं किश्वर, आ रहा है इस अगस्त.'
वहीं किश्वर ने भी वही फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अब आप लोग मुझे ये पूछना बंद कर सकते हो कि हम कब मां-पापा बनने वाले हैं.'
किश्वर मर्चेंट और सुयश की मुलाकात 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर साल 2011 में हुई थी. पहले दोनों में दोस्ती थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने 16 दिसंबर 2016 को शादी कर ली. सुयश और किश्वर बिग बॉस के सीजन 9 में भी नजर आए थे. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
बता दें कि किश्वर सुयश से उम्र में करीब 8 साल बड़ी हैं. किश्वर 'हिप हॉप हुर्रे', 'कसौटी जिंदगी की', 'देश में निकला होगा चांद' जैसे कई फेमस शो में नजर आ चुकी हैं.
अन्य खबरें
सनी लियोनी की ब्लैक ब्यूटी देख उड़ जाएंगे आपके होश, देखें लेटेस्ट वीडियो
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग की छापेमारी, जानें पूरा मामला
नेहा कक्कड़ और गुरु रंधावा का रोमांटिक गाना 'और प्यार करना है' रिलीज, देखें
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया जबरदस्त डांस वीडियो, देखेकर आप भी हो जाएंगे फैन