रजत बेदी की कार से घायल हुए शख्स की अस्पताल में मौत, एक्टर के खिलाफ केस दर्ज
- एक्टर रजत बेदी की कार से घायल हुए शख्स की मंगलवार को कूपर अस्पताल में मौत हो गई. एक्टर की कार से टक्कर लगने के बाद शख्स घायल हो गया था. घायल शख्स की मौत के बाद एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि अबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी एक घटना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल मुंबई के अंधेरी इलाके में सड़क पर पैदल चल रहा एक व्यक्ति रजत बेदी ने की टक्कर लगने के बाद घायल हो गया. इसके बाद एक्टर और उनके ड्राइवर ने खुद ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद डीएन नगर पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी दी. लेकिन अब खबर है कि घायल शख्स की मंगलवार को मौत हो चुकी है. पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. घायल शख्स की मौत के बाद एक्टर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
रजत के खिलाफ IPC की धारा 304A के तहत लापरवाही से हुई मौत का केस दर्ज किया गया है. हालांकि अबतक एक्टर के गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आ रही. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात को शख्स की मौत हो गई.उन्होंने आगे कहा कि, मृतक व्यक्ति का नाम राजेश बौध था वह एक मजदूर था.
ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और फिल्म 'अटैक', मेकर्स ने किया कंफर्म
रजत बेदी की कार से घायल होने के बाद पिछले दो दिनों तक कूपर अस्पताल में उसका इलाज चला लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना अंधेरी में सोमवार को एक मंदिर के पास हुई थी, जब रजत अपने घर जा रहे थे.
बता दें, रजत बेदी, एक एक्टर , टीवी प्रोड्यूसर, स्टंटमैन और एंटरप्रेन्योर हैं. रजत को कई पुरानी फिल्मों में देखा गया है. लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में नेगेटिव रोल को काफी पसंद किया गया. फिलहाल एक्टर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. संभवत: टक्कर मारे गए घायल शख्स की मौत के बाद एक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
नमस्ते इंग्लैंड हीरोइन अलंकृता सहाय से कथित 6.5 लाख की लूट, घर में बधक बनाकर लूटा
अन्य खबरें
नमस्ते इंग्लैंड हीरोइन अलंकृता सहाय से कथित 6.5 लाख की लूट, घर में बधक बनाकर लूटा
गणेश चतुर्थी से पहले यहां कीजिए लाल बाग के राजा के दर्शन, कहे जाते हैं मन्नतों के देवता
दोबारा मां बनने वाली हैं काइली जेनर, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी