कृति सेनन का दिल छू लेने वाला पोस्ट हो रहा है वायरल, फैन्स कर रहे तारीफ

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Oct 2020, 11:25 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला है, उन्होंने फिर से एक पोस्ट लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है.
कृति सेनन का दिल छू लेने वाला पोस्ट हो रहा है वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला है, जो खूब वायरल हो रहा है. कृति सेनन ने अपनी एक तस्वीर के साथ ये पोस्ट किया है. इस पोस्ट को फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. कृति सेनन ने ये पोस्ट हाथरस में हुए घटना पर लिखा है. इन दिनों कृति सेनन महिला सशक्तिकरण को लेकर ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिसे लोग भी बहुत पसंद कर रहे हैं.

इस फोटो के साथ कृति ने बहुत ही शानदार कैप्शन लिखा है जिसपर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. कृति सेनन बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत और उम्दा एक्ट्रेस हैं. फैन्स के दिलों पर राज करने वाली कृति सेनन इन दिनों विमेन इमपावरमेंट को लेकर ज्यादा एक्टिव हो गई है. कृति के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं.

उर्वशी रौतेला ने 'ब्लैक रोज' के पहले सॉन्ग में किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो

वहीं कृति सेनन की फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस 'हाउसफुल 4' में जहां अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई दी थीं तो वहीं 'पानीपत' में वह अर्जुन कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. हाल ही एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं.

कृति की यह फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग के दौरान की थी. 'मिमी' के लिए एक्ट्रेस ने करीब 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है. आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' में अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

अन्य खबरें