दोबारा मां बनने वाली हैं काइली जेनर, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी
- टीवी स्टार काइली जेनर के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबरें काफी दिनों से चल रही थी. अब उन्होंने खुद ही एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म की है.

रियलिटी टीवी स्टार और अरबपति सेलिब्रिटी काइली जेनर के घर एक बार फिर से बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. दरअसल काइली दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. सोशल मीडिया फैस द्वारा कुछ समय पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि काइली मां बनने वाली है. लेकिन अब खुद काइली ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी कंफर्म की है. बता दें कि काइली ने ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी दुनिया से छिपाई थी. लेकिन इस बार उन्होंने 90 सेंकड का एक वीडियो शेयर करते हुए मां बनने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है.
24 साल की काइली ने वीडियो के साथ एलान किया है कि वह बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस 90 सेकंड के वीडियो में काइली ने प्रेग्नेंसी जर्नी भी दिखाई. वीडियो में सबसे पहले उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट में पॉजिटिव साइन यानी प्रेग्नेंट होने के प्रमाण को दिखाया. इस बात की खुशी में उनके बॉयफ्रेंड ट्रैविस उनका टमी किस करते हुए दिखे. वीडियो में वह अल्टासाउंट रूम में भी दिखी, जहां डॉक्टर्स उनका अल्टासाउंड कर रहे हैं इस दौरान उसकी बेटी को भी देखा गया.
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक, पत्नी ने इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द
वहीं एक जगह स्टॉर्मी, काइली जेनर की मां क्रिस जेनर को देखा गया जो साथ रहती है जो सोनोग्राम के एक सेट्स के साथ प्रेग्नेंसी का खुलासा करती है. वीडियो में काइली के 24 वें जन्मदिन की पार्टी की झलक भी देखने को मिली.काइली के इस वीडियो को अबतक 48 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वही सभी उन्हें इसकी बधाई भी दे रहे हैं.
काइली जेनर और ट्रेविस स्कॉट 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 20 साल की उम्र में पहली बेटी को जन्म दिया अब वह ट्रेविस स्कॉट के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है. दोनों ने अबतक शादी नहीं की है.
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर कहा- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं
अन्य खबरें
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर कहा- असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक, पत्नी ने इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द
सलमान,अक्षय और अजय समेत 28 हस्तियों के खिलाफ शिकायत, उठी तुरंत गिरफ्तारी की मांग