काइली जेनर का न्यू स्टाइल फैन्स को आ रहा पसंद, देखकर हो जाएंगे दीवाने
- हाल ही में काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है इस फोटो में वह काफी सुंदर लग रही हैं. फैन्स इस फोटो में वह काफी कमाल की लग रही हैं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर अपनी बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. फैन्स को काइली जेनर का हर लुक बेहद पसंद आता है. सोशल मीडिया पर आए दिन काइली जेनर का नया स्टाइल वायरल रहता है. हाल ही में काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है इस फोटो में वह काफी सुंदर लग रही हैं. फैन्स इस फोटो में वह काफी कमाल की लग रही हैं.
इस फोटो मं वह काफी कमाल की लग रही हैं. काइली जेनर की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे देखकर हर कोई दीवाना हो जा रहा है. हमेशा की तरह काइली परफेक्ट लग रही हैं. उनके मेकअप उनका लुक फैन्स के दिलों को छू रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके बोल्ड फोटो वायरल रहते हैं. हालांकि ये कोई फोटो फोटो नहीं है जब काइली ने शेयर की हो उन्होंने कई फोटो शेयर किया है.
समर सिंह के गाने 'जलवा बबुआन के' ने लूटा दर्शकों का दिल, बटोरे मिलियन व्यूज
सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. जब भी वह कोई पोस्ट शेयर करती हैं इंटरनेट पर जमकर वायरल हो जाती है. इस फोटो पर भी कई लाख लाइक्स कमेंट आ चुके हैं. काइली के चाहने वालों की कमी नहीं दुनिया भर में काइली की अलग पकाइली के फैन्स उनके फैशन सेंस की बहुत तारीफ करते हैं. काइली पूरी दुनिया में अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. उनका लुक हर किसी को बेहद पसंद आता है. बता दें, इंस्टाग्राम पर काइली के 240 मिलियन फॉलोर्अस हैं.
अन्य खबरें
समर सिंह के गाने 'जलवा बबुआन के' ने लूटा दर्शकों का दिल, बटोरे मिलियन व्यूज
गुंजन सिंह के इस सॉन्ग का सोशल मीडिया पर धमाल, देखें वीडियो
सिंगर अंतरा सिंह जल्द मचाने वाली हैं धमाल, रिलीज होने वाला है नया गाना
दर्शकों को भा रहा खेसारी लाल और काजल का धमाकेदार गाना 'मछरिया', आ रहे व्यूज