बेल बॉटम की लारा दत्ता बोलीं, 'मेरे पिता पूर्व PM इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे'

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 12:40 PM IST
बेल बॉटम फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाकर तारीफ बटौरने वाली लारा दत्ता ने बताया कि उनके पिता इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट रह चुके हैं।
बेल बॉटम की लारा दत्ता बोलीं, 'मेरे पिता पूर्व PM इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे'

अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम कर रहीं लारा दत्ता बेल बॉटम फिल्म को लेकर खासा चर्चा में हैं। लारा दत्ता ने बेल बॉटम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है, उनके लुक की चारों तरफ चर्चा है और एक्ट्रेस भी इस किरदार को निभाकर काफी खुश हैं। इस बीच लारा दत्ता ने बताया कि वह इंदिरा गांधी के किरदार से इसीलिए इतना जुड़ी हुई हैं क्योंकि उनके पिता इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट रह चुके हैं।

एक वेबसाइट से बात करते हुए लारा ने बताया कि उनके पिता, विंग कमांडर एल.के. दत्ता एक जमाने मे इंदिरा गांधी के निजी पायलट रह चुके हैं। यही वजह है कि वह इस किरदार से इतना जुड़ाव महसूस कर रही हैं। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना पावरफुल महिला का किरदार उन्हें निभाने को मिलेगा। लारा ने बताया कि उनका परिवार इस रोल को देखकर दंग रह गया था। उनके पति महेश भूपति और उनकी बेटी सायरा भी उनके मेकअप को देख हैरान रह गए थे।

बेल बॉटम की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने करवाया पावरफुल फोटोशूट, देखिए Photos

लारा दत्ता के अलावा बेल बॉटम फिल्म में वाणी कपूर, अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी समेत कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म 19 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं। लारा दत्ता का मेकअप वीडियो भी अक्षय कुमार रिलीज कर चुके हैं। साथ ही लारा दत्ता कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें रोजाना शूटिंग से पहले 3 घंटे मेकअप करवाने में लगते थे और 1 घंटा इस मेकअप को हटाने में लगता था। उन्होंने फिल्म में दो शिफ्ट में काम किया।

अन्य खबरें