बेल बॉटम में लारा दत्ता का इंदिरा गांधी लुक देख सभी हैरान, मेकअप की हो रही तारीफ
- कल फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में लारा दत्ता का लुक देख सभी हैरान रह गए. इंदिका गांधी के किरदार में लारा दत्ता का गजब का ट्रास्फॉर्मेशन देखने को मिला .

फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर आखिरकार बीते दिन मंगलवार को जारी कर दिया गया है. लंबे समय से फैंस फिल्म के रलीज होने का इंतजार कर रहे थे. कोरोना महामारी के कारण बार बार फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव हो रहा था. अब 19 अगस्त को फिल्म आखिरकार रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर. लारा दत्ता और हुमा कुरैशी जैसे जाने माने मशहूर कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ट्रेलर देखने के बाद सभी फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं.
ट्रेलर में लारा दत्ता ने लुक ने सभी का दिल जीत लिया. लारा बेल बॉटम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उनके लुक ने सभी का ध्यान खींचा. इंदिरा गांधी के किरदार में ढलने के लिए लारा का पूरी तरह ट्रांसफॉर्मेंशन किया गया.इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता को पहचानना मुश्किल हो रहा है. आलम ये है कि लोगों ने पूरा ट्रेलर देख लिया फिर भी वह लारा को पहचान नहीं पाए.
बेल बॉटम ट्रेलर लॉन्च में वाणी कपूर का खूबसूरत अवतार, देखिए फोटो वीडियो
लारा के इस लुक के लिए मेकअप आर्टिस्ट की भी खूब तारीफ की जा रही हैं. मेकअप आर्टिस्ट की तारीफ करते हुए यूजर्स ने कहा कि, लारा का मेकअप करने वाले आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए.
Give this makeup artist a national
— 🄰🄳🄳🅄 🇮🇳 (@Addu86842053) August 3, 2021
award in advance..
Phenomenal work 🙏🏻🙏🏻🔥🔥#BellBottomTrailer #LaraDutta pic.twitter.com/WRFFF5N9Fz
OMG.. she is #LaraDutta 😳 unrecognisable.. amazing #BellBottom pic.twitter.com/U2oxRnRXIq
— Niilam Paanchal (@niilampaanchal) August 3, 2021
जब मैने ट्रेलर देखा तो मुझे लारा दत्ता कही दिखी नही। तब मेंने गूगल किया तो पता चला इंदिरा जी ही लारा दत्ता है hatsof makeup artist incredible
— Deepak mittal🇮🇳 (@DMittal010) August 4, 2021
look #LaraDutta@akshaykumar
फिल्म बेल बॉटम का निर्देशन रंजीत तिवारी द्वारा किया गया है. वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने इसे प्रड्यूस किया है. 19 अगस्त को ये फिल्म 3डी में रिलीज की जाएगी. अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज आखिरी बार पर्दे पर रिलीज की गई थी. इसके बाद कोरोना महामारी की वजह से उनकी लक्ष्मी बम जैसी कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं. अब लंबे समय बाद अक्षय की फिल्म पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.
अक्षय कुमार-वाणी कपूर की बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज, दिखा जबरदस्त एक्शन- VIDEO
अन्य खबरें
अक्षरा सिंह ने दिया गजब का एक्सप्रेशन,वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
मोनालिसा के इस कातिलाना पोज को देखकर हो जाएंगे दीवाने, देखें लेटेस्ट फोटो
आमिर खान vs अल्लु अर्जुन: क्रिसमस पर क्लैश होगी पुष्पा और लाल सिंह चड्ढा
सूर्यवंशी कब होगी रिलीज? अक्षय कुमार ने कर डाला खुलासा !