नवरात्रि पर ऐसी फोटो शेयर करने पर लारा दत्ता हुईं ट्रोल,फैन्स ने कही ये बात

Smart News Team, Last updated: Sat, 17th Oct 2020, 9:53 PM IST
  • आज यानी की 17 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, इस खास दिन को बॉलीवुड सितारें भी अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर स्टारर्स शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नवरात्रि पर ऐसी फोटो शेयर करने पर लारा दत्ता हुईं ट्रोल

आज यानी की 17 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, इस खास दिन को बॉलीवुड सितारें भी अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर स्टार्स शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर लारा दत्ता ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया, लेकिन लारा का ये पोस्ट उन्हें भारी पड़ गया. लारा दत्ता ने अपने इस्टांग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ शराब का ग्लास थामे नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर की वजह से लोगों ने लारा दत्ता को काफी ट्रोल किया है. एक यूजर ने कहा कि शर्म आनी चाहिए हाथ में दारू का गिलास लिए लड़किया और नवरात्रि की बात कर रही हैं." तो वहीं कुछ लोग मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर भी बोल रहे हैं. लारा ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, नवरात्रि के पहले दिन हम लड़कियां, ये साल काफी मुश्किल रहा.

नवरात्रि पर नीतू कपूर ने शेयर किया रणबीर का वीडियो, फैन्स दे रहें ऐसा रिएक्शन

 

इस फोटो पर फैन्स के तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गएं. हालांकि लारा के तरफ से कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. बॉलीवुड में अक्सर एक्ट्रेस को अपने पोस्ट या किसी भी एक्टिविटी के कारण ट्रोल का सामना करना पड़ता है, कई लोग ट्रोल का जवाब देती हैं तो कई इगनोर कर देती हैं.

अन्य खबरें