Happy Birthday Lata Mangeshkar: फिल्म में किरदार के लिए लता मंगेशकर को कटवानी पड़ी अपनी eyebrows

Priya Gupta, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 9:43 AM IST
  • सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. लता दीदी की जिंदगी में भले ही आज खुशिंया ही खुशिंया हो लेकिन उन्हें इस खुशी को पाने के लिए बहुत दुख झेले हैं.
Happy Birthday Lata Mangeshkar

भारत रत्न से सम्मानित सुरों की मलिका लता मंगेशकर आज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. लता मंगेशकर की आवाज ने कभी किसी को खुशी दी तो कभी किसी की आंखें नम कर दी, तो कभी सरहद पर खड़े जवानों को हिम्मत और सहारा दिया. लता मंगेशकर के नाम के बगैर हिंदुस्तानी गुलूकारी का वजूद ही मुकम्मल नहीं हो सकता.

लता मंगेशकर को यह मकाम यूं ही हासिल नहीं हुआ. हंसने खेलने और पढ़ने की उम्र में वो अपनो परिवार के गुजर बसर के लिए एक स्टूडियो दर स्टूडियो भटकती रहती थीं और जो काम मिलता वो भी बहुत छोटा, मोटा काम मिलता था. लता ने शुरुआती दौर में कुछ फिल्मों में भी काम किया. एक फिल्म में किरदार अदा करने के लिए इनकी आइब्रो तक भी काट दी गई थी. लता उस दिन बहुत रोई थीं. लेकिन हालातों के आगे मजबूर लता ने इस मु्श्किल घड़ी को भी पार किया. लता मंगेशकर पैसों को बचाने की वजह से पैदल ही सफर तय करती थी.

Happy Birthday Lata Mangeshkar: 50 हजार से ज्यादा गानें गा चुकी हैं लता दीदी, गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज

वह घर से खाना तक भी नहीं ले जाया करती थी और सारा दिन भूखे रहकर ही काम किया करती थीं. लता मंगेशकर ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि मैं इस वजह से खाना नहीं ले जाती कि घर वालों के जल्दी उठना पड़ेगा, परेशानी होगी और नींद खराब होगी उनकी और उन्हें यह भी मालूम नहीं था कि स्टूडियो में कैंटीन भी होती है. एक दिन स्टूडियो में काम करने वाले किसी ने लता मंगेशकर के चेहरे पर भूख की शिद्दत देखी तो उससे रहा नहीं गया और पूछा कि आप खाना क्यों नहीं खातीं. जिसके जवाब में लता जी ने कहा कि यहां खाना ही नहीं मिलता, जिसके बाद उन्होंने कैंटीन में 2-3 दिन तक खाना खाया और उसके बाद उन्होंने महंगा होने की वजह से फिर वहां खाना खाना छोड़ दिया.

अन्य खबरें