ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
- साल 2020 में ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा था. अब कुछ ही देर पहले उनके छोटे भाई राजीव कपूर ने महज 58 साल की उम्र में ही आखिरी सांस ली है.

ऋषि कपूर के भाई और बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर रहे राजीव गांधी का निधन हो चुका है. बता दें शोमैन राज कपूर के बेटे थे राजीव कपूर. एक रिपोर्ट कि मानें तो अभी राजीव कपूर की उम्र महज 58 साल की थी. साथ ही राजीव कपूर तीनों भाई में सबसे छोटे थे, यानी रणधीर कपूर और ऋषि कपूर दोनों ही इनसे बड़े थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो हार्ट अटैक के कारण राजीव कपूर ने इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया है.
जैसे ही राजीव कपूर को हार्ट अटैक आया वैसे ही उनके भाई रणधीर कपूर चेंबूर स्थित इनलेक अस्पताल लेकर गए. बता दें जैसे ही राजीव कपूर अस्पताल में पहुंचें उन्हें डॉक्टर्स के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. तो वहीं रणधीर कपूर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. ऱणधीर कपूर ने कहा कि वो अपने सबसे छोटे भाई राजीव को खो चुके हैं.
रेड साड़ी में नोरा फतेही ने करवाया सिजलिंग फोटोशूट, देखें वीडियो
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि डॉक्टर्स के द्वारा बहुत कोशिश की गई लेकिन वो बच नहीं पाए. आपको बता दें साल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया था. काफी समय से उनका भी कैंसर का ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में चल रहा था. हालांकि इसके बाद भी वो कैंसर से जंग हार गए.
अन्य खबरें
गणपत में टाइगर श्रॉफ करेंगे दो हसीनाओं संग रोमांस, एक के चेहरे से कल उठेगा पर्दा
वेलेंटाइन डे पर ‘Indian Idol’ के मंच पर दिखेगी हिमेश - सोनिया की रोमांटिक जोड़ी