दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित, इमोशनल हुए फैंस

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Feb 2021, 2:28 PM IST
अभिनेता सुशांत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया. सुशांत को ये अवार्ड उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा के लिए दिया गया.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित, इमोशनल हुए फैंस

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक खास पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुशांत की डेथ को 8 महीने हो गए हैं लेकिन अभी भी उन्हें कोई भूल नहीं पाया है. दरअसल शनिवार यानी 21 फरवरी, 2021 को मुंबई में दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्डस का आयोजन किया गया था. इस मौके पर कई लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं अभिनेता सुशांत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया. सुशांत को ये अवार्ड उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा के लिए दिया गया.

इस बात की जानकारी दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने खुद सोशल मीडिया पर दी. सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. इस तस्वीर के साथ बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट क्रिटिक्स अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया गया है.

उनकी तस्वीर को साझा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के लिए खास पोस्ट भी लिखा है. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इस उपलब्धि के रास्ते पर आपके द्वारा दिखाए गए समर्पण को हम सेलिब्रेट करते हैं. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट क्रिटिक्स अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को बधाई. हम आपको याद करते हैं!' 

सुशांत ने एम एस धोनी, छिछोरे, काई पो छे जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं. 14 जून, 2020 को सुशांत ने अचानक अपने घर में  फांसी लगा ली थी. सुशांत की मौत ने उनके फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनय की शुरुआत साल 2008 में छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने टीवी सीरियल्स पवित्र रिश्ता में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. 

अन्य खबरें