राधे के सेट पर सलमान खान आखिर क्यों हो गए थे इमोशनल, जानें कारण
- बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने शो बिग बॉस 14 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसके अलावा सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की बची हुई शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते टाल दी गई थी.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपवनी अपकमिंग फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते बीच में फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी. ऐसे में अब अनलॉक 5 चल रहा है और धीरे-धीरे सबका जीवन पटरी पर लौट रहा है. तो फिल्मों और सीरियल की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अब सलमान खान को लेकर राधे के सेट से खबर आई है कि वो शूटिंग के दौरान इमोशनल हो गए थे.
दरअसल पूरा मामला ये है कि राधे के सेट पर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से साजिद थे, और एक गाने को सलमान खान के ऊपर फिल्माया जा रहा था.बता दें कुछ महीने पहले ही वाजिद खान का निधन हुआ था. अब हाल ही में सलमान खान, सोहेल खान और साजिद बात कर रहे थे, उसी दौरान सलमान खान को साजिद ने अपने भाई के बर्थडे के बारे में बताया. वाजिद के बर्थडे के बारे में सुन सलमान खान इमोशनल हो गए, साथ ही दोनों ने आसमान की तरफ देखा और वाजिद को याद किया.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी लिट्टी चोखा में आएगी नजर, देखें फोटो
इतना ही नहीं बल्कि केक का इंतजाम करवाया गया राधे के सेट पर, और वाजिद के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मौके पर सलमान से साजिद ने कहा कि सोहेल और मैंने चांद की तरफ देखा तो ऐसा महसूस हुआ जैसे वाजिद हम लोगों को देख रहे हैं. सलमान खान ने साजिद के कंधों पर हाथ रखते हुए कहा कि हमारा साथ वाजिद ने हमेशा निभाया है. राधे फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
अन्य खबरें
सुरभि चंदना का सिजलिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम, देखें ग्लैमरस लुक
रानी चटर्जी के गाने फोनवा पे फील रानी आवत नईखे ने मचाया धमाल, देखें जबरदस्त डांस